Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / अफजाल अंसारी को सपा का प्रत्याशी बनाये जाने पर कार्यकर्ता न ही खुश ना ही नाराज

अफजाल अंसारी को सपा का प्रत्याशी बनाये जाने पर कार्यकर्ता न ही खुश ना ही नाराज

शिवकुमार

गाजीपुर। बसपा से सपा में लोकसभा प्रत्‍याशी बनकर आये सांसद अफजाल अंसारी को लेकर जिले के सपा कार्यकर्ताओं में बड़ा उत्‍साह नजर नही आ रहा है। सपा कार्यकर्ता न खुश है न ही नाराज है। अभी तक टिकट की घोषणा हुए तीन दिन हो गये लेकिन किसी भी विधायक, एमएलसी, पदाधिकारी या किसी कार्यकर्ता का अफजाल अंसारी के समर्थन में या विरोध में बयान नही आया है। पार्टी जिला कार्यालय पर घोषणा के समर्थन में कोई बैठक हुई। इस संदर्भ में समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव चंद्रिका यादव ने बताया कि अफजाल अंसारी के प्रत्‍याशी बनने से न तो सपा कार्यकर्ता बहुत खुश है और न ही नाराज है। इस बात की वजह खुद अफजाल अंसारी जानते हैं। पार्टी के राष्‍ट्रीय नेतृत्‍व का आदेश है हमलोग दमदारी से चुनाव लड़ेंगे। सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमीर अली ने पूर्वांचल न्‍यूज डाट काम को बताया कि लोकसभा चुनाव 2024 में विचारधारा और संविधान बचाने की लड़ाई है। राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष के आदेश पर हमलोग चुनाव जीतने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। यह व्‍यक्ति की लड़ाई नही है, उत्‍साह के संदर्भ में बताया कि जो जैसा करेगा वैसा पायेगा। समाजवादी पार्टी के जिलाध्‍यक्ष गोपाल यादव ने बताया कि पार्टी कार्यालय ने इस संदर्भ में 25 फरवरी को बैठक आयोजित की गयी है। जिसमे चुनाव के लिए रणनीति बनायी जायेगी।

 

 

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …