Breaking News
Home / अपराध / अपहरण कर बालक की हत्या करने वाला आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

अपहरण कर बालक की हत्या करने वाला आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल, गिरफ्तार

गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक जनपद गाजीपुर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी जमानिया के निकट पर्यवेक्षण में आज दिनांक 22.02.2024 को समय लगभग 12:00 बजे रात्रि चौकी प्रभारी देवल को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि अपहरण/हत्या का आरोपी संजय नट अपने गांव से निकलकर मोटरसाइकिल से भदौरा की तरफ जा रहा है उक्त सूचना पर चौकी प्रभारी देवल द्वारा हत्यारोपी वांछित अभियुक्त को अपनी टीम के साथ घेराबंदी कर रोकने का प्रयास किया गया तो मोटरसाइकिल से झटका देते हुए भदौरा की ओर भागा, उक्त घटना की सूचना तत्काल प्रभारी निरीक्षक गहमर को दी गई जो भदौरा तिराहे पर अपनी टीम के साथ मौजूद थे प्रभारी निरीक्षक गहमर द्वारा अपनी टीम के साथ आगे से घेराबंदी की गई मिश्रौलिया गांव के पास मोड़ पर आगे-पीछे से पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी की गई तो उक्त बदमाश मोटरसाइकिल बीच सड़क पर गिराकर सड़क के किनारे आड़ लेकर पुलिस टीम पर लक्ष्य बनाकर जान से मारने की नीयत से फायर करने लगा, पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ संतुलित जवाबी फायरिंग की गई जिसमें बदमाश के दाहिने पैर में गोली लग गई, जिसे तत्काल मानवीय दृष्टिकोण अपनाते हुए सीएचसी भदौरा भेजा गया। अवगत कराना है कि थाना गहमर के ग्राम देवल में दिनाँक 19.02.24 को शाम लगभग 03 बजे एक नाबालिग बच्चा जिसकी उम्र लगभग 09 वर्ष थी, गायब हो गया था जिसकी काफी तलाश के पश्चात न मिलने पर उसके पिता की तहरीर पर थाना गहमर पर अज्ञात के विरुद्ध बच्चे के अपहरण का अभियोग पंजीकृत कर पुलिस द्वारा उसकी बरामदगी का प्रयास किया जा रहा था कि मुखबिरी सूचना पर बच्चे के पड़ोसी संजय नट पुत्र लतीफ नट के घर की तलाशी लेने पर घर मे रखे बक्से में गुमशुदा बच्चे का शव बरामद हुआ था।

 घायल अभियुक्त का नाम पता

संजय नट पुत्र लतीफ पता देवल थाना गहमर जनपद गाजीपुर

 बरामदगी

एक अदद तमंचा .315 बोर, 3 अदद खोखा कारतूस .315 बोर, एक अदद जिंदा कारतूस .315 बोर, एक अदद मोटरसाइकिल।

 अभियुक्त का आपराधिक इतिहास

1 -मु0अ0सं 30/2024 धारा 363/377/302 भादवी व 5 m/6 पास्को एक्ट थाना गहमर जनपद गाजीपुर

2- मु0 अ0 सं0 32/ 24 धारा 307 भादवी व 3/25 आर्म्स एक्ट थाना गहमर जनपद गाजीपुर।

 

 

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

तीसरे चरण का चुनाव कराने के लिए पुलिस बल को एसपी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

गाजीपुर। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के दृष्टिगत तृतीय …