Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / इजराइल जाने के इच्‍छुक श्रमिको का हुआ चयन, सहायक श्रम आयुक्‍त गाजीपुर के कार्यालय में जारी हुई सूची

इजराइल जाने के इच्‍छुक श्रमिको का हुआ चयन, सहायक श्रम आयुक्‍त गाजीपुर के कार्यालय में जारी हुई सूची

गाजीपुर! इजराइल जाने हेतु इच्छुक श्रमिकों के संबंध में शासन एवं श्रम आयुक्त, उ0प्र0, कानपुर द्वारा दी गयी जानकारी के क्रम में श्र्रम प्रर्वतन अधिकारी पूर्ति यादव ने सूचित किया जाता है कि 23 जनवरी, 2024 से 30 जनवरी, 2024 के मध्य आई०टी०आई० परिसर, अलीगंज, लखनऊ में इजराइल जाने हेतु इच्छुक श्रमिकों का दक्षता परीक्षण आयोजित किया गया था। उक्त परीक्षण में जनपद गाजीपुर से चयनित श्रमिकों की सूची कार्यालय सहायक श्रम आयुक्त, गाजीपुर को उपलब्ध करा दी गयी है। दक्षता परीक्षण में प्रतिभाग करने वाले श्रमिक अपने पहचानपत्र के साथ 02 दिवस में कार्यालय सहायक श्रम आयुक्त, सिकन्दरपुर मोड़, शास्त्रीनगर, गाजीपुर में सम्पर्क कर अपना परिणाम ज्ञात कर लें, जिससे चयनित श्रमिकों का मेडिकल टेस्ट एवं पुलिस वैरीफिकेशन एवं अन्य कार्यवाही तत्काल पूर्ण करायी जा सके। इसके अतिरिक्त ऐसे अन्य श्रमिक जो कि इजराइल जाने हेतु इच्छुक हैं एवं जिन्होंने पूर्व में श्रम विभाग में इजराइल जाने के संबंध में अपना पंजीकरण नहीं कराया है, वह अपने पहचानपत्र यथा-आधारकार्ड, पासपोर्ट इत्यादि के साथ कार्यालय सहायक श्रम आयुक्त, सिकन्दरपुर मोड, शास्त्रीनगर, गाजीपुर से तत्काल संपर्क करें, जिससे 28 फरवरी, 2024 से आई०टी०आई० परिसर, अलीगंज, लखनऊ में आयोजित होने वाले द्वितीय दक्षता परीक्षण में शामिल होने का अवसर उन्हें प्राप्त हो सके। यह भी अवगत कराना है कि पूर्व में दक्षता परीक्षण में दे चुके श्रमिकों किसी भी दशा में पुनः अवसर नहीं दिया जायेगा।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

नंदगंज में 8 से 14 मई तक किया जायेगा श्री शिव महापुराण का आयोजन

गाजीपुर । नंदगंज बाजार स्थित साई मैरेज हाल आगामी  8 मई से 14 मई तक …