गाजीपुर। निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ द्वारा संचालित आवासीय खेल छात्रावास के लिए विभिन्न खेलों में बालक/बालिकाओ का चयन/ट्रायल्स जिला स्तर पर नेहरू स्टेडियम गोराबाजार गाजीपुर के प्रांगण में निम्न तिथियों में निम्न खेलों का ट्रायल्स प्रातः 10.00 से किया जायेगा। उक्त चयन/ट्रायल्स में भाग लेने हेतु इच्छुक खिलाड़ी को वेवसाईड http://khelsathi.in Sports Hostel Allotment ij Click कर निर्धारित प्रारूप को भर कर आवेदन शुल्क जमा कर आनलाईन आवेदन कर सकते है। चयन/ट्रायल्स के समय आयु से सम्बन्धित अभ्यर्थियों को विद्यालय द्वारा आयु प्रदत्त जन्मतिथि प्रमाण पत्र जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/जिला विद्यालय निरीक्षक से प्रतिहस्ताक्षरित होना चाहिए, यदि किसी कारणवस चयन/ट्रायल्स के समय जन्मतिथि सक्षम अधिकारी से प्रतिहस्ताक्षरित करवाना सम्भव न हो तो स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा प्रदत्त जन्मतिथि प्रमाण पत्र एवं अभ्यर्थी के माता/पिता द्वारा जन्मतिथि के सम्बन्ध में नोटरी शपथ पत्र प्राप्त किया जायेगा। पूर्ण जानकारी हेतु जिला खेल कार्यालय गाजीपुर में सर्म्पक कर सकते हैं। खेल का नाम जिम्नास्टिक, तैराकी, कुश्ती, हॉकी, वॉलीबाल, फुटबाल, बैडमिण्टन, टेबुल-टेनिस, बालक वर्ग जिला स्तर पर दिनांक 05 मार्च, 2024 तथा मण्डल स्तर पर दिनांक 08 मार्च, 2024, क्रिकेट, कबड्डी बास्केटबाल, तीरंदाजी, जूडों, एथलेटिक्स, बाक्सिंग, हैण्डबाल, बालक वर्ग जिला स्तर पर 06 मार्च, 2024 तथा मण्डल स्तर पर 09 मार्च 2024, एवं जिम्नास्टिक तैराकी, कुश्ती, हॉकी, वॉलीबाल, बैडमिण्टन, टेबुल-टेनिस, कबड्डी, बास्केटबाल, तीरंदाजी, एथलेटिक्स, हैण्डबाल, बालिका वर्ग जिला स्तर पर 07 मार्च, 2024 तथा मण्डल स्तर पर 10 मार्च, 2024 को आयोजित होगा। आयु गणना 01 अप्रैल, 2024 के आधार पर होगी।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …