Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: भारत वर्ष विश्वगुरु है और रहेगा: भाई कमलानंद

गाजीपुर: भारत वर्ष विश्वगुरु है और रहेगा: भाई कमलानंद

गाजीपुर। नगर के सिद्धेश्वर नगर कालोनी स्थित जिला पत्रकार समिति के हाल में मिशन जामवंत से हनुमान जी के राष्ट्रीय संयोजक सूर्य कुमार सिंह के प्रमुख संयोजन में प्रदेश संयोजक कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक के संचालन और प्रख्यात शिक्षाविद् एवं समाजसेवी डा. व्यासमुनि राय की अध्यक्षता में पर्यावरण जागरूकता बौद्धिक एवं काव्य संगोष्ठी में मानव समाज के विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों को मंचीय एवं आनलाईन पर्यावरण जागरूकता सम्मान-2024 मिशन जामवंत से हनुमान जी के प्रमुख संरक्षक पूर्व आईएएस अधिकारी एवं प्रख्यात संत कमलानन्द जी महाराज (डा. कमल टावरी) ने 108 लोगों को भेंट करने के बाद कहा कि भारत वर्ष विश्वगुरु है और रहेगा। हम सबको संसार में अपने आपको सभी प्रकार से सुदृढ़ रखने के लिए जो भी साधन संसाधन है। उसके अनुसार स्वावलंबी बनने का प्रयास करना चाहिए। पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण, पशु-पक्षी पालन और अपने छोटे मोटे उद्योग धंधों से भी अनेकों प्रकार से लाभ मिल सकता है। सरकार या नौकरी के भाव से अलग हटकर आर्थिक धनोपार्जन के प्रयास साथ-साथ ग्रामस्वराज्य आज की जरूरत है। कवि सम्मेलन में कामेश्वर द्विवेदी महाकाव्य रचयिता ने पशुता का पूर्ण अवसान चाहिए, धरती को केवल इन्सान चाहिए, दिनेश चन्द्र शर्मा ने तूं नहीं पैगाम तेरा हर किसी के दिल में है, जल रही अब तक रोशनी महफिल में है, इंद्रजीत तिवारी निर्भीक ने पर्यावरण प्रदूषण को हम सब दूर भगाएं, स्वरोजगार अपनाकर सुखी समृद्धशाली बन जाएं, हरिशंकर पाण्डेय हरि ने असहाय पिता और बेबस पिता, दिल के हालात खुद जानता पिता, डा. विजय नरायण तिवारी ने कल एक विधायक से मुलाकात हो गयी, वो मूड में नहीं थे मगर बात हो गयी, औषधि पण्डित रंगबहादुर सिंह ने हम सब क भारत दुनियां में महान ह, ऐहिजा क जड़ी बूटी से मिले वाला जान ह, यशवन्त यादव ने जहां की गंगा जमुनी की तहजीब सदियों से सलामत है, वह सरजमी है गाजीपुर, विनय पाण्डेय बहुमुखी ने जो जीवन के लम्हे बीत गये वो फिर ना वापस आयेंगे, भगवती प्रसाद राय ने जाग हो भईया जागे पूरा संसार, ना त पर्यावरण प्रदूषण से मचजाई चारो ओर हाहाकार, संजय पाण्डेय ने तरन्नुम संगीतमय प्रस्तुति से सबका मन मोहा। स्वागत संबोधन में प्रमुख संयोजक सूर्य कुमार सिंह ने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण मुक्ति के लिए पूरे संसार में क्रमबद्ध तरीके से मुख्य अतिथि डा. कमल टावरी का भगीरथ प्रयास को सार्थक बनाने के लिए हम सबको जागरूक होकर जन-जन को जागृत कराने की जरूरत है। श्री सिंह ने आगे कहा कि गैरसरकारी, असरकारी व स्वाभिमानी समग्र विकास कार्यक्रमों को अपना कर समृद्धशाली भारत बनाने का हम सब का दायित्व है। उक्त अवसर पर प्रमुख रूप से डा. रणविजय सिंह, प्रोफेसर केपी सिंह, बैंकर उमेश चंद्र राय, दिनेशचंद्र राय, डा. श्रीकांत पांडेय, कुंज बिहारी राय, मकसूदन राय, वंशनारायण राय, राम नारायण सिंह पूर्व विधायक, नरेंद्र उपाध्याय, रामभजन राय, कृष्णा नंद उपाध्याय, लेमेन मसाला-जर्मनी, डा. अरुण कुमार सिंह, रामजीवन पांडेय, फणीन्द्रनाथ राय, नरेन्द्र कुमार राय, बैंकर बीबी सिंह सहित अनेकों लोगों को सम्मानित किया गया। स्वागत संयोजन- मिशन जामवंत से हनुमान जी गाजीपुर जिला संयोजक डा. विजय नरायण तिवारी व धन्यवाद आभार डा. रणविजय सिंह ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

केवल चार दिनों तक मिलेगा TVS के बेहतरीन गाड़ियों पर शानदार ऑफर्स

गाजीपुर। जायसवाल टीवीएस के प्रोपराइटर सुमित जायसवाल ने बताया कि TVS  की बेहतरीन गाड़ियों पर …