Breaking News
Home / खेल / यू.पी.सी.ए. के वित्तीय वर्ष 2024-25 के ट्रायल के लिए खिलाड़ियों का ऑनलाइन पंजीकरण शुरू

यू.पी.सी.ए. के वित्तीय वर्ष 2024-25 के ट्रायल के लिए खिलाड़ियों का ऑनलाइन पंजीकरण शुरू

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अपैक्स कौंसिल सदस्य एवं गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक संजीव कुमार सिंह ने बताया कि आगामी वित्तीय वर्ष 2024-25 के ट्रायल हेतु खिलाड़ियों का ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है | खिलाड़ी https://registration.upca.tv/login लिंक पर क्लिक कर अपना पंजीकरण कर सकते हैं | पोर्टल पर खिलाडी अपने मोबाइल नंबर से ओ.टी.पी. के माध्यम से पंजीकरण करेंगे | एक मोबाइल नंबर से एक ही खिलाडी का पंजीकरण किया जा सकता है | पंजीकरण के दौरान खिलाडी को अपना वर्तमान फोटो, आधार कार्ड तथा डिजिटल प्रमाण पत्र अपलोड करना होगा | अंडर 14 वर्ग के अंतर्गत खिलाडी की जन्मतिथि 01.09.2010 से 31.08. 2012 के मध्य होनी चाहिए | इसी क्रम में अंडर 15 (महिला) के लिए जन्मतिथि 01.09.2010 से 31.08.2012, अंडर 16 वर्ग के लिए 01.09.2008 से 31.08.2010 होनी चाहिए |  अंडर 19 वर्ग के खिलाड़ियों की जन्मतिथि 31.08.2005 के बाद तथा अंडर 23 वर्ग के लिए खिलाड़ियों की जन्मतिथि 31.08.2001 के बाद की होनी चाहिए | पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत सभी पंजीकृत खिलाड़ियों को पोर्टल द्वारा पंजीकरण आई.डी. प्राप्त होगी | उक्त पंजीकरण आई.डी. के साथ खिलाड़ियों को कार्यालय में सम्पर्क कर शुल्क 400/- (रुपये चार सौ मात्र) जमा करना होगा | शुल्क के जमा होने की पुष्टि के उपरांत ही मंडल कार्यालय द्वारा आवेदन स्वीकार किये जायेंगे | ट्रायल में उन्हीं खिलाड़ियों को प्रतिभाग करने का अवसर प्रदान किया जायेगा जिनके आवेदन मंडल कार्यालय द्वारा स्वीकृत होंगे | उन्होंने बताया कि पंजीकरण केवल ऑनलाइन माध्यम से ही मान्य है अतः मंडल ट्रायल हेतु इच्छुक मंडल के खिलाडी सिमित समय होने के कारण यथाशीघ्र अपने पंजीकरण की प्रक्रिया सम्पूर्ण कर मंडल कार्यालय से पुष्टि कर लें | असुविधा की स्थिति में खिलाडी मंडल कार्यालय, पता – एन.वाई. सुहासिनी मल्टीप्लेक्स सिनेमा परिसर (एसबीआई एटीएम के बगल में), लाल दरवाजा, गाजीपुर आकर अपना पंजीकरण करा सकते है अथवा नरेन्द्र कुमार (मोबाइल नंबर – 8112529953) एवं रंजन सिंह (मोबाइल नंबर 7007684929) से सम्पर्क कर सकते हैं |  समय अवधि समाप्त होने के बाद अथवा किसी भी त्रुटिपूर्ण आवेदन भरने आदि किसी भी दशा में किसी भी खिलाड़ी की प्रार्थना स्वीकार्य नहीं होगी।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …