गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (सबद्ध – उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) के तत्वाधान में गाजीपुर के स्थानीय स्वामी सहजानंद स्नातकोत्तर महाविद्यालय मैदान पर खेले जा रहे अंडर 23 शारदा नारायण हॉस्पिटल क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला सेमी फाइनल मैच आज अजंता अकादमी (बी) तथा सीपीसी सुपर किंग्स के बीच खेला गया। मैच के पूर्व मुख्य अतिथि एम.डी. लैब के स्वामी डॉ० विजेंद्र सिंह ने सभी खिलाडियों का परिचय प्राप्त किया। आज के मैच में सीपीसी सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर अजंता अकादमी (बी) को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। मैच के पूर्व दोनों अंपायर स्मृति राय एवं संतोष पाठक ने पिच का निरिक्षण किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए अजंता अकादमी (बी) की टीम ने अनुराग यादव के 35 गेंद पर 31 रनों की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 110 रन बनायी। सीपीसी सुपर किंग्स के तरफ से कप्तान अश्वनी राय, किशन सिंह, पवन राय और राहुल कुमार ने 1-1 विकेट लिया। 111 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीपीसी सुपर किंग्स की टीम ने पवन राय के नाबाद 55 (29 गेंद) तथा अभिनव कुमार के नाबाद 49 (26 गेंद) रनों के बदौलत 11वें ओवर के तीसरी गेंद पर मात्र 1 विकेट के नुकसान पर मात्र 111 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। अजंता अकादमी (बी) के तरफ अमित साहनी ने एकमात्र 1 विकेट लिया। आज के मैच में स्मृति राय एवं संतोष पाठक ने अंपायर तथा राहुल, आयुष एवं कुशाग्र ने स्कोरर की भूमिका निभाई। मैच के अंत में बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सीपीसी सुपर किंग्स के पवन राय को मैन ऑफ़ द मैच के पुरस्कार से नवाजा गया। इस अवसर पर गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव डॉ० उमेश चन्द्र राय, कोषाध्यक्ष अजय सर्राफ, बरुन कुमार अग्रवाल, ज्ञानशील त्रिपाठी, मो० आरिफ, संजय, मकबूल गौहरी सहित संस्था के अन्य पदाधिकारियों के सी०पी०सी के पदाधिकारी रंजन सिंह, समीर, शहंशाह खान सहित बड़ी संख्या में खिलाडी उपस्थित थे।
Home / खेल / अंडर 23 शारदा नारायण हॉस्पिटल क्रिकेट टूर्नामेंट के पहले सेमी फाइनल मैच में सीपीसी सुपर किंग्स विजयी
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …