Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / वृहद टैक्‍सटाइल फेयर भारत टेक्‍स-2024 नई दिल्‍ली में स्‍टाल लगाने के लिए आवेदन आमंत्रित

वृहद टैक्‍सटाइल फेयर भारत टेक्‍स-2024 नई दिल्‍ली में स्‍टाल लगाने के लिए आवेदन आमंत्रित

गाजीपुर। वस्त्र मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा दिनांक 26-29 के मध्य नई दिल्ली में वृहद टैक्सटाइल फेयर भारत टेक्स-2024 का आयोजन प्रस्तावित है। वस्त्र उत्पाद से सम्बन्धित इकाईयों हेतु प्रगति मैदान तथा हैण्डीकाफ्ट से सम्बन्धित इकाईयों हेतु यशोभूमि, द्वारका, नई दिल्ली में पवेलियन स्थापित किया गया है। यशोभूमि द्वारका में स्थापित पवेलियन में निर्यातक इकाईयों हेतु 12 वर्ग मी० के स्टाल निर्मित है, जिनकी वास्तविक दरें रू0 10,000 वर्ग मी0 व 18 प्रतिशत जी०एस०टी० निर्धारित है। उत्तर प्रदेश निर्यात संवर्धन परिषद के माध्यम से प्रतिभाग करने वाली प्रदेश की निर्यातक ओडीओपी इकाईयों को 12 वर्ग मी0 स्टाल रू0 40,000/- की सब्सिडाइज्ड दर पर उपलब्ध कराया जाएगा। तत्कम में प्रस्तावित मेले में प्रतिभाग हेतु जनपद की उत्कृष्ट हैण्डीकाफ्रट निर्यातक इकाईयों से आवेदन पत्र अतिशीघ्र आमंत्रित है। अधिक जानकारी हेतु कार्यालय-उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र गाजीपुर में सम्पर्क कर सकते है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गोपीनाथ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल कालेज में धूमधाम से मनाया गया इंटरनेशनल नर्सिंग डे

गाजीपुर। मॉडर्न नर्सिंग की जन्मदाता फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्म दिवस 12 मई के अवसर पर …