गाजीपुर। अधि0 अभियन्ता प्रान्तीय खण्ड लो0नि0वि0, गाजीपुर ने बताया कि गाजीपुर शादियाबाद-बहरियाबाद मार्ग (अन्य जिला मार्ग) के किमी-37 में बेसों नदी पर टांडा में स्थित सेतु एवं पहुॅच मार्ग को मरम्मत कार्य हेतु अग्रिम आदेशों तक मजुई चौराहे से टांडा गॉव के मध्य सभी प्रकार का वाहनों का आवागमन वर्जित रहेगा। इसी अवधि में वाहनों हेतु रूट डायवर्जन निम्नुसार रहेगा जिसमें मजुई चौराहे से रघुवंश चौराहे होते हुये सैदपुर-चिरैयाकोट मार्ग के प्यारेपुर चट्टी पर निकलेगा तथा टांडा गॉव से मझौली होतु हुए सैदपुर-मजुई-सादात मार्ग पर निकलेगा।
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: पुल निर्माण के चलते मजुई चौराहे से टांडा गांव के बीच वाहनो का आवागमन वर्जित
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: “एन.वाई. सुहासिनी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स” में छोला-भटूरा फेस्टिवल शुरू – सुशील तिवारी
गाजीपुर। प्रसिद्ध मल्टीप्लेक्स “एन. वाई. सुहासिनी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स” में स्वादिष्ट छोला-भटूरा फेस्टिवल की शुरुआत की …