गाजीपुर। प्रदेश सरकार की महत्त्वाकांक्षी योजना के तहत केदार फौजदार महाविद्यालय गुरैनी शादियाबाद में युवा तकनीकी सशक्तिकरण के अंतर्गत वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर से संबद्ध स्नातक कला संकाय, विज्ञान संकाय व शिक्षण संकाय के 642 छात्र-छात्राओं तथा उप्र. राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के अध्ययन केन्द्र के 313 छात्र-छात्राओं को स्मार्टफोन वितरित किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह, हृदय नारायण सिंह, प्रबंधक सुरेंद्र यादव, सह निदेशक उपेन्द्र यादव ने स्मार्टफोन वितरित करते हुए इस डिवाइस का सदुपयोग करने का आह्वान किया। स्मार्टफोन पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे। उन्होंने सरकार को इसके लिए साधुवाद दिया।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
मुख्यमंत्री आवास योजना में गाजीपुर जिले को मिला पांचवां स्थान
गाजीपुर। परियोजना निदेशक राजेश यादव ने बताया कि जनपद गाजीपुर प्रदेश में मुख्यमंत्री आवास योजना …