गाजीपुर। वाराणसी स्नातक क्षेत्र के विधान परिषद सदस्य आशुतोष सिन्हा ने विगत दिनों विधान परिषद में पत्रकारों की समस्याएं ,सुरक्षा तथा उनको मूलभूत सुविधाएं देने के साथ ही पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की आवश्यकता की जोरदार मांग उठायी। जिसका सभी जगहों पर पत्रकारों द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आशुतोष सिन्हा को बधाई दी जा रही हैं। इसी कड़ी में शुक्रवार को नन्दगंज पत्रकार परिषद की आयोजित बैठक में भी पत्रकारों ने सपा के एमएलसी आशुतोष सिन्हा द्वारा पत्रकारों की समस्या, सुरक्षा तथा उनको सुविधाएं देने की मांग को विधान परिषद में उठाने पर खुशी का इजहार करते हुए एमएलसी को बधाई दी गयी। बैठक में वक्ताओं ने कहां कि सभी राजनीतिक दलों के नेतागण अपने क्षेत्र के पत्रकारों से अपना समाचार प्रकाशित करवाने के लिये लालायित तथा प्रयासरत तो रहते हैं। लेकिन जब वे प्रभावी पद पर पहुंचते है तब पत्रकारों की समस्या व सुरक्षा व सुविधाएं देने तथा दिलवाने की बात भूल जाते हैं।लेकिन एमएलसी सिन्हा ने विधान परिषद में पत्रकारों की समस्या को उठाकर अच्छी पहल की है। अब देखना है कि क्या अन्य राजनीतिक दलों के विधायक भी इसमें सहयोग करेंगे। बैठक में विजय प्रकाश श्रीवास्तव, पप्पू यादव, सुहेल शमीम, रविन्द्र श्रीवास्तव, विवेक सिंह, धर्मेन्द्र सिंह, नन्दलाल गिरि, प्रमोद कश्यप, मो० शाहिद, पीयूष सिंह,आशा यादव,तथा मो०इजराइल अली मौजूद रहें।
Home / ग़ाज़ीपुर / समस्याओं को विधान परिषद में उठाने पर एमएलसी आशुतोष सिन्हा का पत्रकारों ने जताया आभार
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …