गाजीपुर। स्व0 पं0 रामअधार मिश्र जी की चतुर्थ पुण्यतिथि पैतृक आवास सिधौना गाजीपुर में कम्बल वितरण कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के आयुष खाद्य् सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन राज्यमंत्री (स्वतत्र प्रभार) डॉ0 दयाशंकर मिश्र दयालु ने पहुचकर उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। राज्य मंत्री ने उपस्थित सभी को संबोधित करते हुए कहा कि पूज्य पिता जी अपने जीवन में सदैव नैतिक मूल्यों, मानवीय भावनाओं और रिश्तों को महत्व दिया हैं समाज में रहकर लोगो की सेवा में लगे रहते एवं पीढ़ी तो गरीबों की सेवा निसार्थ भाव से करते उनके विचार आज भी मेरा मार्गदर्शन करते है। पूज्य पिता के चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर गरीब, असहाय, कमजोर एवं प्रबुद्धजन को हजारो कम्बल बाटने का संकल्प लिया था वो इस वर्ष भी 1000 से उपर व्यक्तियो को कम्बल व प्रसाद का वितरण मंत्री जी ने किया। राज्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारी गौरव राठी ने बताया कि प्रतिवर्ष सेवा कार्य इस दिन किया जाता है आगे भी इसी दिन सेवा कार्य भविष्य में जारी रहेगा। मंत्री डा0 दयालु के माध्यम से लगातार गॉव के गरीब एवं कमजोर व्यक्तियो को हर क्षेत्र में इसी तरह सेवा करते रहेगे। कार्यक्रम में, जटाशंकर मिश्र सुकन्या मिश्र निशा मिश्र आनंद जी पांडेय रामजी सिंह बागी, सत्य नारायण मिश्र, जय, प्रकाश पाण्डेय, शिवा जी मिश्र, राजीव उपाध्याय, अविनाश उपाध्याय संतोष सैनी चंद्रसेन मिश्र, घनश्याम मिश्र प्रमोद राय सौरभ राय मौजूद रहें। इस अवसर पर गाज़ीपुर सिधौना स्थित पैतृक आवास पर जरूरतमंदों के बीच हजारों की संख्या में कंबल व प्रसाद वितरण किया गया।
Home / ग़ाज़ीपुर / आयुष राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्र ने पिता की पुण्यतिथि पर गरीब असहायो में बांटा कंबल, पिता जी के विचार आज भी करते है मार्गदर्शन
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …