गाजीपुर। आगामी लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, शान्तिपूर्वक, सम्पन्न कराने हेतु जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने प्राथमिक विद्यालय हरपुर क्षेत्र जमानिया एवं राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जमानिया में चिन्हित किये गये बूथो का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय में टोटल 6 बूथ 94,95, 96,97,98 एवं 99 बनाये गये है। इसी क्रम में जिलाधिकारी ने विद्यालय के बच्चों को खड़ा कराकर उनके पढ़ाई की गुणवत्ता को चेक किया एवं खाने के भंडारण को देखा तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिया कि मेनू के अनुसार बच्चों को खाना दिया जाए साथ ही जिलाधिकारी ने बच्चो एवं अध्यापक का उपस्थिति रजिस्टर को भी चेक किया। जिलाधिकारी ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज जमानिया का निरीक्षण किया इसमें कुल टोटल 7 बूथ 105,106,107,108,109,110, एवं 111 है। वहा उपस्थिति रजिस्टर को चेक किया इस अवसर पर जमानिया तहसीलदार एवं पुलिस के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …