गाजीपुर। सत्यदेव डिग्री कॉलेज गाजीपुर में आज प्रबंध निदेशक डॉक्टर सानंद सिंह ने बजट को लेकर के अपने विद्यार्थियों और शिक्षकों में चर्चा की विद्यार्थियों और शिक्षकों में बजट को लेकर के बहुत उत्साह है। सभी ने इसे विकसित भारत के निर्माण को गति देने वाला बजट कहा। शिक्षकों ने इसे आर्थिक महाशक्ति के रूप में भारत को स्थापित करने वाला बजट बताया और यह कहा इससे सभी वर्गों की उन्नति होगी और यह बजट विकास में योगदान देने वाला होगा डॉक्टर सानंद सिंह ने बताया कि यह बजट आत्मनिर्भर भारत की नींव का बजट है।2047 तक विकसित राष्ट्र बनने का इस भारत से मार्ग निकलता है। भारत के लिए यही समय है सही समय है। विकसित भारत की संकल्पना का इस बजट में रोड मैप तैयार हुआ है। उन्होने बताया कि विकसित भारत की गारंटी, मोदी सरकार की गारंटी हमारा संकल्प विकसित भारत, आम चुनाव के ठीक पहले का अन्तरिम बजट वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेश किया। महिला सशक्तिकरण लखपति दीदी से संदेश, युवा, अनुसंधान व नवाचार पर फोकस, गरीब कल्याण :स्वनिधि का लक्ष्य 326 करोड़, किसान :कृषि के लिए 1.27 लाख करोड़ का बजट में प्राविधान कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के मार्गदर्शन में वित्तीय अनुशासन सुधार पर जोर है यह सरकार के आत्मविश्वास का प्रतीक माना जाएगा।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गहमर में गंगा नदी के तट पर मिला अज्ञात युवती का शव
गाजीपुर। गहमर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव स्थित मठिया के पास गंगा नदी के किनारे …