Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / शाहफैज पब्लिक स्कूल में मनाई राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस, बच्चोंं को खिलाई दवा

शाहफैज पब्लिक स्कूल में मनाई राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस, बच्चोंं को खिलाई दवा

गाजीपुर। शाह फैज़ विद्यालय के प्रांगण में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवसमनाया गया। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस देश के प्रत्येक बच्चे को कृमि मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार की एक पहल है। यह छोटी अवधि के दौरान बड़ी संख्या में बच्चों तक पहुंचने वाले सबसे बड़े सार्वजनिक स्वास्थ्य कार्यक्रमों में से एक है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, भारत में 1 से 14 वर्ष की आयु के 241 मिलियन बच्चों को परजीवी आंतों के कीड़ों का खतरा है, जिन्हें मृदा संचारित हेल्मिंथ (एसटीएच) भी कहा जाता है। सुरक्षित और लाभकारी एल्बेंडाजोल टेबलेट से कृमि मुक्ति, आंतों के कृमि संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए एक साक्ष्य-आधारित, विश्व स्तर पर स्वीकृत और प्रभावी समाधान है। इस कार्यक्रम के तहत शाह फैज़ विद्यालय में भी कक्षा PG से 11 तक के 978 छात्र छात्राओं को अल्बेंडाजोल दवा दी गयी। यह दवा बच्चों के खाना खाने के बाद दी गयी। इसके पहले सभी अभिभावकों को नोटिस द्वारा सूचित कर दिया गया था। इस कार्यक्रम में विद्यालय के निदेशक डॉ नदीम अधमी, प्रधानाचार्य इकरामुल हक़, प्राइमरी इंचार्ज चंदना श्रीवास्तव एवं प्री-प्राइमरी इंचार्ज सुनंदा एवं अन्य शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित थे। दवा लेने के बाद किसी भी छात्र या छात्रा को स्वास्थ्य सम्बन्धी किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

प्रतिभावान छात्रा को प्रो. डा. रमेश कुमार ने पुरस्कार में दी साइकिल

गाजीपुर। हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में प्रदेश में सातवाँ और जनपद में प्रथम स्थान प्राप्त …