Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / शहीदों की धरती नंदगंज में एक्सप्रेस ट्रेनों का  ठहराव न होने से लोगो को परेशानी

शहीदों की धरती नंदगंज में एक्सप्रेस ट्रेनों का  ठहराव न होने से लोगो को परेशानी

गाजीपुर।शहीदों की धरती नंदगंज रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव न होने से यहां के आस पास के  नागरिकों को मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है ।बरहपुर ग्राम सभा में स्थित नंदगंज स्टेशन के  आस पास के क्षेत्र के लोगो ने  रेल मंडल प्रबंधक  वाराणसी के माध्यम से भारत सरकार के रेल मंत्री से वाराणसी- गाजीपुर रेलखण्ड के बीच स्थित नन्दगंज रेलवे स्टेशन पर  एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव की माँग पुनः की है ।एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव न होने से लम्बी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा हैं। बार बार मांग करने के बाद भी इस तरफ रेलवे विभाग केअधिकारियों द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है। जिससे नंदगंज के आस पास के सैकड़ों गांव के लोगो को   परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। विदित हो कि नंदगंज क्षेत्र के समाजसेवी अमन जायसवाल द्वारा एक साल पूर्व हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया था और एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव हेतु पत्रक भी दिया गया था। उक्त  पत्रक में दर्शाया गया था कि वाराणसी – बलिया रेल मार्ग पर दर्जनों एक्सप्रेस ट्रेनों का संचालन हो रहा है, लेकिन नन्दगंज रेलवे स्टेशन पर एक भी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव नही हो रहा हैं। जबकि कोरोना काल के पूर्व  दो एक्सप्रेस ट्रेन रुकती थी। एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव नहीं होने के कारण लोगो  को 20 किमी0 दूर जिला मुख्यालय गाजीपुर या 25 किमी0 दूर औड़िहार जंक्शन पर जाना पड़ता हैं। यात्रा में सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं और बच्चों के साथ सफर    करने वाले लोगो को होती हैं। आसपास क्षेत्र के लोग को  हमेशा  दिल्ली, मुम्बई , कोलकाता, व लखनऊ आदि जगहों की यात्रा करना पड़ता है। यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए नंदगंज में  सुहेलदेव एक्सप्रेस , लखनऊ छपरा एक्सप्रेस, सारनाथ एक्सप्रेस एवं सद्भावना एक्सप्रेस का अप डाउन में दो मिनट का ठहराव सुनिश्चित करने की मांग नंदगंज के समाजसेवी अमन जायसवाल , बरहपुर ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि प्रतीक सिंह उर्फ कुश सिंह. कन्हैया वर्मा,अंजनी कुमार, गणेश वर्मा. गौरव , सौरभ यादव , मोनू , मंगल आदि लोगो ने रेल मंत्री से की है ।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

नंदगंज रेलवे स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों का ठहराव न होने से यात्रियों में परेशानी

गाजीपुर। शहीदों की धरती नंदगंज रेलवे स्टेशन पर प्रमुख ट्रेनों का ठहराव न रहने की …