Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / ग्रामीणो के बीच पहुंचे मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डॉ. आनंद मिश्रा, कहा- स्‍वास्‍थ्‍य के लिए वरदान है गाजीपुर मेडिकल कालेज

ग्रामीणो के बीच पहुंचे मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डॉ. आनंद मिश्रा, कहा- स्‍वास्‍थ्‍य के लिए वरदान है गाजीपुर मेडिकल कालेज

गाजीपुर। ब्लाक के ग्राम सभा सिकंदरपुर पंचायत भवन पर किसान संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मां सरस्वती के प्रतिमा चित्र पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। उपस्थित अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्या सुनी और विभाग से संबंधित जानकारियां साझा किया। पूर्व मण्डलायुक्त बीके सिंह की देख रेख में आयोजित संगोष्ठी कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य क्षेत्रीय ग्रामीण जनता को राजस्‍व, मेडिकल व कृषि विभाग आदि से संबंधित जानकारियां प्रदान करना रहा। मुख्य अतिथि डा. आंनद मिश्रा व उनकी टीम द्वारा स्वास्थ्य से संबंधित जानकारियां दी गई। मेडिकल कालेज में मिलने वाली सुविधाओं के विषय में बताया गया। हाइपरटेंशन व डायबिटीज के मरीजों को तीन मुख्य सलाह भोजन, व्यायाम व लाइफ स्टाइल के बारे में समझाया गया। आंकुशपुर कृषि विज्ञान केंद्र के कृषि विज्ञानियों ने कृषि से संबंधित जानकारी किसानों को दी। राजश्व से संबंधित अधिकारियों ने पैमाइश व राजश्व से संबंधित अन्य जानकारियां व सुविधा पर चर्चा किया। आयोजक बीके सिंह का कहना है उनका प्रयास रहता है कि क्षेत्रीय लोगों को सर्वप्रथम शिक्षा, स्वास्थ्य व कृषि का लाभ मिले। 132 केवीए सब स्टेशन की मंजूरी मिल गई है। इसके लिए जमीन न मिलने के संबंध में राजश्व विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी अरविंद यादव, सीएचसी प्रभारी अवधेश कुमार राव, ब्लाक अध्यक्ष प्रधान संघ मनोज यादव, प्रधान राजेश सिंह गुड्डू, सचिव मनोज यादव, प्रधान रुद्र यादव, इमओ राजेश मोहन पाठक, अशोक पांडेय आदि लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता एडीएम भू राजश्व आशीष कुमार मिश्रा व संचालन शिवकुमार सिंह ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …