Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / जनआंदोलन है पीडीए जिसमें सभी वर्ग के लोग शामिल- विधायक जैकिशन साहू

जनआंदोलन है पीडीए जिसमें सभी वर्ग के लोग शामिल- विधायक जैकिशन साहू

गाजीपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर  और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल जी के निर्देश पर आज से शुरु  पीडीए पखवाड़े के तहत  सदर विधान सभा केरेवसां,हरिहरपुर,विश्वगुरु और आरी  ग्राम में  जनपंचायत आयोजित हुई। इस जनपंचायत को संबोधित करते हुए सदर विधायक जै किशन साहूं ने कहा कि पीडीए एक ऐसा जनआंदोलन है जिसमें समाज के वह सभी वर्ग शामिल है जो सामाजिक, आर्थिक और  राजनीतिक क्षेत्र में बुरी तरह से पिछड़े और वंचित है। उन्होने कहा कि समाजवादी आंदोलन का यह शुरु से मकसद रहा है समाज में व्याप्त गैरबराबरी समाप्त करने का और  समतामूलक समाज की स्थापना करने का। लेकिन आज की वर्तमान भाजपा की हुकूमत को इस देश के गरीबों,शोषितों और वंचितों से कुछ भी लेना देना नही है उसे केवल कुछ पूंजीपति घरानों की फिक्रमंद है।  पार्टी के राष्ट्रीय सचिव राजेश कुशवाहा। ने कहा कि सामाजिक न्याय के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए जातीय जनगणना का होना बहुत आवश्यक है।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सामाजिक और आर्थिक विषमता को मिटाने के लिए संविधान में जो आरक्षण की व्यवस्था की गयी उसे समाप्त करना चाहती है।इस सरकार द्वारा संवैधानिक संस्थाओं को लगातार कमजोर किया जा रहा है।  चौधरी लौटन राम निषाद ने इस जनपंचायत को संबोधित करते हुए कहा कि किसान, नौजवान, महिलाऐं,व्यापारी,अधिवक्ता,शिक्षक सभी भाजपा सरकार की नीतियों से त्रस्त है।उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी शोषित, पीड़ित, वंचित समाज को समाज को सम्मान और राजनीतिक भागीदारी देने के लिए संकल्पित है। इन जनपंचायतो मे मुख्य रूप से पुर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, सिकंदर यादव, देवेन्द्र यादव, महेंद्र बिंद,सूरज खरवार, त्रिवेणी चौहान, बलिराम यादव, शिशु यादव, पंकज यादव आदि उपस्थित थे। इन जनपंचायतों की अध्यक्षता सदर विधान सभा के अध्यक्ष तहसीन अहमद और संचालन जिला सचिव रमेश ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

पब्लिक स्‍कूल एसोसिएशन गाजीपुर के खेलकूद प्रतियोगिता में एमजेआरपी पब्लिक स्‍कूल प्रथम

गाजीपुर। पब्लिक स्कूल एसोसिएशन  के द्वारा जिला स्तरीय अंतर स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत दो …