Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / डाक्टर राही मासूम रजा कॉन्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 75वा गणतंत्र दिवस, बोली मरियम रजा- गंगा में बसती थी डॉ रही कि आत्मा

डाक्टर राही मासूम रजा कॉन्वेंट स्कूल में धूमधाम से मनाया गया 75वा गणतंत्र दिवस, बोली मरियम रजा- गंगा में बसती थी डॉ रही कि आत्मा

ग़ाज़ीपुर। बघुई बुज़ुर्ग गांव में स्थित डाक्टर राही मासूम रजा कॉन्वेंट स्कूल में शुक्रवार को 75वा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। कर्यक्रम को अमेरिका  से वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए डॉ राही मासूम रज़ा की पुत्री मरियम रज़ा ने कहा कि आज का दिन देश की आज़ादी के लिए शहीद हुए स्वतंत्रता सेनानियों को याद करने का है। उन्होंने कहा कि उनके पिता डॉ राही ही के शरीर में गंगा की एक-एक बूंद समाई हुई थी। वो अपनी जिंदगी के अंतिम समय में भी गाजीपुर को बहुत याद करते थे। मुम्बई में सिर्फ उनका शरीर रहता था उनकी आत्मा गाजीपुर में थी। उन्होंने कहा कि उनके पिता का शिक्षा के प्रति गहरा लगाव था। वो गरीब और असहाय वर्ग की शिक्षा को लेकर चिंतित रहते थे। इसी मकसद से इस स्कूल की स्थापना की गई है। यह विद्यालय पूरे गाजीपुर की तरफ उनके पिता के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। इस मौके पर बीजेपी एमएलसी विशाल सिंह चंचल के प्रतिनिधि डॉ प्रदीप पाठक ने कहा कि डॉ राही स्पष्टवादी व्यक्ति थे और धर्मनिरपेक्ष राष्ट्रीय दृष्टिकोण के साहित्यकार थे। टीवी धारावाहिक महाभारत इसका सीधा उदाहरण है। इस मौके पर नोनहरा थाना के प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने कहा कि शिक्षा ही एक मात्र ऐसा हथियार है, जिससे हर लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। थाना प्रभारी के विभिन्न क्लास में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों को पुरस्कृत किया।इस अवसर पर प्रधानचार्य प्रह्लाद सिंह ने कहा कि गणतंत्र दिवस शहीदों को याद करने का है। डॉ राही धारा के विपरीत चलने वाले साहित्यकार थे। डॉ डाक्टर राही मासूम रजा कॉन्वेंट स्कूल का संचालन उनके परिजनों द्वारा किया जा रहा है। इस मौके पर स्कूल के टॉपर अंशिका गुप्ता और अन्नू कुमारी गुप्ता सहित कई छात्र एवं छात्राओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पारा गांव के प्रधान सुरेंद्र राम, बरिखपुर प्रधान महेन्द्र यादव, लेश यादव सहित कई गांव के प्रधान, पंचायत सदस्य, स्कूल के शिक्षक एस एम अब्बास, , सिकंदर ,  राजेश, , रेशमा अरशद, , एस एम रफी , राम निवास ,अमन, अनिशा, आफरीन, सत्येंद्र यादव,अज़हर अली, अजय कुमार, शुभम गुप्ता, लोचन यादव और उपेंद्र राजभर  सहित बड़ी संख्या में छात्र, सभिभावक और अस्थानीय लोग उपस्थित थे|

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मुख्तार अंसारी था देश का सबसे बड़ा माफिया, सपा प्रत्याशी का बयान निंदनीय- आशुतोष राय

गाजीपुर। भाजयुमो के पूर्व प्रदेश अध्‍यक्ष आशुतोष राय ने पत्रकारो को बताया कि मुख्‍तार अंसारी …