गाजीपुर। महान समाजवादी नेता ,छोटे लोहिया के नाम से दुनिया में विख्यात स्वर्गीय जनेश्वर मिश्रा जी की पुण्यतिथि के अवसर पर समाजवादी पार्टी गाजीपुर के तत्वाधान में पार्टी कार्यालय समता भवन पर जिलाध्यक्ष गोपाल यादव की अध्यक्षता में माल्यार्पण कार्यक्रम एवं विचार गोष्ठी आयोजित हुई।गोष्ठी आरंभ होने के पूर्व समाजवादी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लोकतंत्र की रक्षा एवं समाज में व्याप्त गैर बराबरी को समाप्त करने के साथ-साथ लोकतंत्र, संविधान, धर्मनिरपेक्षता एवं समाजवाद के विरोधी साम्प्रदायिक एवं फासिस्टवादी भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया ।गोष्ठी में अपने विचार व्यक्त करते हुए समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष गोपाल यादव ने स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र जी को महान नेता बताते हुए समाजवादी आंदोलन का प्रमुख स्तंभ बताया । उन्होंने कहा कि वह समाजवाद के पुरोधा थे ।उन्होंने अपने वसूलों और सिद्धांतों से कभी समझौता नहीं किया। उनके मन में गरीब ,कमजोर और पीड़ितों के लिए करुणा थी । वह पूरा जीवन सरलता ,ईमानदारी और सादगी की चादर ओढ़े रहे । उन्होंने अन्याय, शोषण ,अत्याचार ,भेदभाव ,छुआछूत और पूंजीवाद के खिलाफ आजीवन संघर्ष किया। वह खांटी समाजवादी थे, वह कहा करते थे कि गरीबों के आंसू पूछना ही सच्चा समाजवाद है ।डॉ लोहिया ने उनके बारे में कहा था कि जनेश्वर जी जैसा एक भी नेता अगर मुल्क में रहेगा तो तानाशाही ताकत देश में कभी भी अपना सर नहीं उठा सकती । अपृश्यता के खिलाफ उन्होंने जीवन पर्यंत लड़ाई लड़ी और उसके खिलाफ आंदोलन भी किया । छुआछूत को पूरे देश के लिए कलंक मानते थे । उनके मन में बचपन से ही सामाजिक व्यवस्था में व्याप्त विसंगतियों के प्रति विद्रोह की भावना थी ।आंदोलन और संघर्ष उनके जीवन के मूल मंत्र थे ।वह सामाजिक और राजनीतिक जीवन में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के पैरोकार रहे । आज जब मोदी की तानाशाही नीतियों के चलते पूरा देश त्राहि-त्राहि कर रहा है , जब देश का किसान ,नौजवान, व्यापारी, बहू- बेटियां हैरान व परेशान है,ऐसे समय में आज पूरा मुल्क जनेश्वर जी को बड़ी शिद्दत से याद कर रहा है कि जनेश्वर जी यदि आज जिन्दा होते तो तानाशाही ताकतों पर लगाम कसने का काम जनेश्वर जी करते ।इस अवसर पर मुख्य रूप से पुर्व जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, आत्मा यादव, जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र प्रताप यादव,उपेन्द्र यादव, राजेन्द्र यादव, राजेश कुमार यादव, समीर सिंह,जयराम यादव, दिनेश यादव,अमित ठाकुर, रामाशीष यादव, अरविंद यादव,मेवा यादव,अनिल यादव,द्वारिका यादव,कमला यादव आदि उपस्थित थे । गोष्ठी का संचालन जिला उपाध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने किया ।
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: छोटे लोहिया के पुण्यतिथि पर सपाइयो ने दी श्रद्धांजलि, बोले गोपाल यादव- समाजवादी आंदोलन के स्तंभ थे जनेश्वर मिश्र
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: संविधान को लेकर अनर्गल प्रलाप कर रही है कांग्रेस- सुनील सिंह
गाजीपुर। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय छावनी लाइन पर जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह की अध्यक्षता …