गाजीपुर। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर पूरा देश उत्सव मना रहा है जगह-जगह विविध आयोजन हो रहे हैं कहीं दीपोत्सव हो रहा है तो कहीं मिठाइयां बट रही हैं पूरा संसार ही राम मय हो गया है ऐसे में अखिल विश्व श्री राम राज्य परिवार की तरफ से मुहम्मदाबाद के बैजलपुर स्थित सिद्ध पीठ सोमेश्वर नाथ धाम में प्रख्यात समाजसेवी मीरा राय की उपस्थिति में अनेकों गणमान्य लोगों की उपस्थिति में पंचवटी की स्थापना की गई। इस अवसर पर समाजसेविका मीरा राय ने कहा कि आज हम इस पंचवटी वृक्ष की स्थापना में उपस्थित होकर अपने को धन्य महसूस कर रही हू। इस अवसर पर बोलते हुए अखिल विश्व श्री राम राज्य परिवार के संस्थापक अध्यक्ष श्री राम राय कमलेश ने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का बनवास में अधिकांश समय पंचवटी में ही व्यतीत हुआ था और स्वयं शिव पुराण की कथा के अनुसार सभी वृक्ष भगवान शिव के स्थावर लिंग है। उन्होंने कहा कि भगवान राम आदि हैं अनंत हैं भगवान राम सबके हैं हम सब भगवान राम के हैं ।इसीलिए गोस्वामी तुलसीदास ने सियाराम मय सब जग जानी करो प्रणाम जोरि जुग पानी कह कर सभी को प्रणाम किया था इसी को ध्यान में रखते हुए आज लोकप्रिय समाज सेवी मीरा राय एवम् अन्य प्रबुद्ध लोगों के हाथों तथा अन्य महत्वपूर्ण लोगों की उपस्थिति में मंदिर परिसर में बट पीपल पाकड़ गूलर आम का एक साथ रोपण कर पंचवटी की स्थापना की गई साथ ही भगवान शंकर का प्रिय वृक्ष बेल एवं बरगद का भी रोपण किया गया इस अवसर पर मोहम्मदाबाद क्षेत्र के अनेक गांव से उपस्थित लोगों ने ट्री गार्ड से पंचवटी एवं अन्य वृक्षों का संरक्षण भी किया आचार्य पंडित अभिषेक तिवारी ने मंत्रोचार पूर्वक पंचवटी की स्थापना कराई इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता रितेश राय राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनेक कार्यकर्ता एवं मोहम्मदाबाद तथा जमानिया तहसील क्षेत्र के अनेक ग्रामीण युवा उपस्थित रहे उपस्थित युवाओं ने गाजीपुर के प्रत्येक ग्राम सभा में पंचवटी स्थापना का संकल्प भी लिया इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉक्टर मनीष राय केसरी तिवारी मनोज तिवारी अदवैतेश राय आदित्य राय श्याम सुंदर अक्षत पंकज अभिषेक कुमार कुंदन राय देवव्रत राय आदि उपस्थित रहे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
एमजेआरपी पब्लिक स्कूल गाजीपुर में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ
गाजीपुर। गाजीपुर पब्लिक स्कूल एसोसिऐशन के अंर्तगत जिला स्तरीय अन्तर स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन …