Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / प्राण प्रतिष्‍ठा के अवसर पर डॉ राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज अध्यात्मपुरम ढोटारी गाज़ीपुर में हुआ श्रीहरी कीर्तन

प्राण प्रतिष्‍ठा के अवसर पर डॉ राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज अध्यात्मपुरम ढोटारी गाज़ीपुर में हुआ श्रीहरी कीर्तन

गाजीपुर।भारतवर्ष की पावन नगरी श्री अयोध्या धाम में श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर डॉ सानंद सिंह के मार्ग निर्देशन में सत्यदेव ग्रुप आफ कॉलेजेस गाजीपुर के सभी संस्थाओं में अखंड श्री हरि कीर्तन का आयोजन किया गया।डॉ राम मनोहर लोहिया डिग्री कॉलेज अध्यात्मपुरम ढोटारी में अखंड श्री हरि कीर्तन पाठ का आयोजन 21 एवं 22 जनवरी को किया गया। जिसमें 24 घंटे अखंड हरि कीर्तन के पश्चात लोक कल्याण के लिए पूजन, हवन एवं समस्त छात्र-छात्राओं एवं भक्तगणों में प्रसाद वितरण  किया गया। श्री हरि कीर्तन पाठ का संकल्प महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजेंद्र कुमार सिंह एवं निदेशक प्रमोद सिंह द्वारा लिया गया। महाविद्यालय में कार्यरत चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को कंबल वितरण भी किया गया।महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विजेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम सनातन संस्कृति के आधार स्तंभ हैं। आज भी उनके महान आदर्श संपूर्ण भारतीयों में पूजनीय है। 500 वर्षों से हमारे पूर्वजों के महान संघर्ष एवं बलिदानों के फल स्वरुप आज शुभ दिन आया है। प्रभु श्री राम आदर्श राजा, आदर्श पुत्र, आदर्श भाई एवं निषाद राज के साथ मित्रता, भरत राम मिलन एवं माता शबरी के झूठे बेर खाना ऐसे अनगिनत प्रसंग महान आदर्श के अद्वितीय उदाहरण है। इस कार्यक्रम में सत्यदेव डिग्री कॉलेज के निदेशक अमित रघुवंशी, काउंसलर दिग्विजय उपाध्याय,  राजेश सिंह, शंकर सिंह एवं अभिभावक के रूप में श्री नरेंद्र देव सिंह की सम्मानजनक उपस्थिति रही। महाविद्यालय के श्री सत्येंद्र सिंह राजेश सिंह कमलेश यादव जंगली पटेल विश्वकर्मा प्रसाद रविंद्र कुमार गांधी वीरेन्द्र यादव एवं समस्त कर्मचारियों का सराहनीय योगदान रहा।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

एमजेआरपी पब्लिक स्कूल गाजीपुर में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

गाजीपुर। गाजीपुर पब्लिक स्कूल एसोसिऐशन के अंर्तगत जिला स्तरीय अन्तर स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन …