गाजीपुर। अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को होने वाले भगवान श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में नगर पालिका परिषद गाजीपुर द्वारा ददरीघाट स्थित संकट मोचन मंदिर में सामूहिक रूप से सुंदरकाण्ड पाठ और प्रसाद वितरण का भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ। नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने श्रद्धालुओं के साथ आरती कर और प्रसाद वितरण करते हुए कहा कि अयोध्या नगरी में 22 जनवरी को श्री रामलला के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा होगा जिसे लेकर श्रद्धालुओं मे हर्षोल्लास का माहौल है इसी निमित्त संकट मोचन मंदिर मे सुंदरकाण्ड पाठ का आयोजन किया गया। 500 वर्षों के लंबे संघर्ष के बाद आज अयोध्या मे भव्य मंदिर का निर्माण पूर्ण कर प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है जिससे हम सभी अत्यंत गौरवान्वित हैं। हम सभी के लिए सौभाग्य है कि हम लोगों के जीवनकाल में ऐसा क्षण देखने को मिल रहा है। जिस प्रकार पूरे देश में हर्षोल्लास का वातावरण है उससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि भगवान श्री रामलला के स्वयं अलौकिक रूप के दर्शन का सौभाग्य प्राप्त होने जा रहा है। इस पुनीत अवसर पर सुंदरकाण्ड पाठ वाचक पंडित कृष्ण बिहारी त्रिवेदी, जेई पूजा सिंह, विवेक बिन्द, भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता, अजय कुशवाहा, शिवम प्रकाश त्रिपाठी, मन्नू तिवारी, अजय गुप्ता (सोनू), भानु केशरी, अमित केशरी आदि श्रद्धालुगण उपस्थित थे।
Home / ग़ाज़ीपुर / नगर पालिका परिषद गाजीपुर के पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल ने किया संकट मोचन मंदिर ददरीघाट में पूजा-पाठ
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
उ.प्र. महिला आयोग के सदस्य गीता बिंद 27 नवंबर को आयेंगी गाजीपुर
गाजीपुर। उत्तर प्रदेशराज्य महिला आयोग द्वारा नामित सदस्य गीता बिन्द सदस्य राज्य महिला आयोग की …