Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत हुआ श्रमदान

स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत हुआ श्रमदान

गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय गाजीपुर में स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत श्रमदान किया गया जिसमें मुख्य नियन्ता प्रोफे० एस० डी० सिंह परिहार एवं पूर्व एन० एस० एस०  कार्यक्रम अधिकारी  प्रोफे० एस० एन० सिंह ने नेतृत्व किया। इस स्वच्छता अभियान के  तहत  एन० एस० एस०  स्वयं सेवकों एवं छात्र छात्राओं   द्वारा महाविद्यालय प्रांगण और शिव वाटिका में साफ-सफाई का कार्य संपन्न किया गया। इस अवसर पर मुख्य नियन्ता प्रोफे० एस० डी० सिंह परिहार ने बताया कि  स्वच्छता को बनाए रखने के लिए हमें इधर-उधर कचरा नहीं फेंकना चाहिए। कचरा हमेशा कूड़ेदान में ही फेंकना चाहिए। उन्होने यह भी कहा की है स्वच्छता में ईश्वर का वास होता है। अत: स्वच्छता को अपनाएं और देश को आगे बढ़ाएं। बेहतर साफ-सफाई से ही भारत को आदर्श बनाया जा सकता है। अत: स्वच्छता के लिए दूसरों को भी प्रेरित करें। इस अवसर पर  एन० एस० एस०  कार्यक्रम अधिकारी डा॰  शिव शंकर यादव, डा॰ रुचि मूर्ति सिंह, डा॰ त्रिनाथ मिश्र एवं धर्मेन्द्र और डा॰ अमरजीत  उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उ.प्र. महिला आयोग के सदस्‍य गीता बिंद 27 नवंबर को आयेंगी गाजीपुर

गाजीपुर। उत्तर प्रदेशराज्य महिला आयोग द्वारा नामित सदस्य गीता बिन्द सदस्य राज्य महिला आयोग की …