Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / हमसब के जीवन का सौभाग्यशाली दिन है 22 जनवरी- सरिता अग्रवाल

हमसब के जीवन का सौभाग्यशाली दिन है 22 जनवरी- सरिता अग्रवाल

गाजीपुर। श्री अयोध्या धाम में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में रविंद्रपुरी गोराबाजार में स्थित कष्ट हरण हनुमान मंदिर एवं तहसील परिसर में स्थित भगवान शिव मंदिर में नगर पालिका परिषद गाजीपुर द्वारा सामूहिक रूप से सुन्दरकाण्ड पाठ का सस्वर आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सरिता अग्रवाल ने सभी श्रद्धालुओं के साथ आरती की एवं प्रसाद वितरण कर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि 22 जनवरी 2024 का आने वाला दिन हम सब के जीवन का एक बहुत ही सौभाग्यशाली दिन है। हमारे इन नेत्रों को भगवान श्री राम जी के भव्य मंदिर का निर्माण और भगवान श्री राम जी की प्राण प्रतिष्ठा के पुनीत अवसर को देखने का सौभाग्य प्राप्त होने जा रहा है। ये क्षण हम सब के लिए अलौकिक हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से नगर पालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष विनोद अग्रवाल, तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा, जेई विवेक बिंद, भाजपा नगर अध्यक्ष सुनील गुप्ता, अमरेश गुप्ता, सभासद प्रतिनिधि अजय कुशवाहा, रणजीत यादव, मन्नू तिवारी, भानु केशरी, पुष्कर राय, संदीप गुप्ता, विशाल श्रीवास्तव आदि श्रद्धालुगण मौजूद थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …