गाजीपुर। प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ला ने पत्रकार वार्ता में बताया कि 28 जनवरी को लखनऊ में व्यापारी महाकुंभ का आयोजन प्रस्तावित है। आयोजन को सफल बनाने के लिए हम हर जनपद में व्यापारियों के बीच जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं। जनसंपर्क के दौरान हम सभी व्यापारियों की समस्याओं का फीडबैक ले रहे हैं। इसके बाद व्यापारी नेता अपनी समस्याओं को लेकर महाकुंभ में विचार-विमर्श करेंगे। उन्होने बताया कि व्यापारियों की हिस्सेदारी 30 प्रतिशत है, हम सभी राजनीतिक दलों को नोट और वोट दोनों देते हैं, लेकिन हमारा शोषण जारी है। व्यापारी महाकुंभ में व्यापारी आयोग का गठन, व्यापारियों की हिस्सेदारी, ऑनलाईन शॉपिंग पर रोक, यो दुकानदारों को जीएसटी या आयकर में छूट, पेट्रोल-डीजल को भी जीएसटी के दायरे में लाया जाये, जीएसटी की जटिलताओं को दूर किया जाये, व्यापारियों का पेंशन लागू हो, मंडी शुल्क की समाप्ति, जीएसटी अधिकारियों द्वारा छापे के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न बंद हो आदि समस्याओं को लेकर विचार-विमर्श किया जायेगा। इस अवसर पर संस्था के जिलाध्यक्ष असलम खां, कोषाध्यक्ष निखिल कुमार, जिला महासचिव सुनील कुमार सिंह, आशीष सेठ आदि पदाधिकारी मौजूद थे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
हसनपुरा गांव में चैता कार्यक्रम में शानदार मुकाबला में लोगो ने उठाया आनन्द
ग़ाज़ीपुर। बुधवार की रात्रि में ब्लॉक रेवतीपुर के हसनपुरा गांव में अपनी पुरानी परम्परा को …