Breaking News
Home / अपराध / 47 किलो अवैध गांजा के साथ बीएसएफ का जवान गिरफ्तार

47 किलो अवैध गांजा के साथ बीएसएफ का जवान गिरफ्तार

गाजीपुर। प्रभारी निरीक्षक जमानियां व एसओजी टीम द्वारा मय हमराहियान अभईपुर मोड़ के पास चेकिंग के दौरान समय करीब 21.25 बजे अभियुक्त पाटिल विजय भास्कर पुत्र पाटिल थिप्पा रेड्डी निवासी कादालुरु थाना डी हीरेहाल, जनपद अनन्त पुरम राज्य आन्ध्रप्रदेश उम्र करीब 40 वर्ष गिरफ्तार कर उसके पास से एक अदद चार पहिया महिन्द्रा XUV500 वाहन व उसमे रखा 47.500 किग्रा नाजायज गांजा बरामद किया गया जिसके सम्बंध में मु0अ0सं0-20/2024 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है। पूछताछ पर बता रहा है कि मै बीएसएफ मे वर्ष 2003 मे आरक्षक पद पर नियुक्त हूं। वर्तमान मे मेरी नियुक्ती 9th  बटालियन अल्फा कम्पनी हिसार हरियाणा मे है। इस समय मै छुट्टी पर हूँ। पैसे की लालच मे आन्ध्रप्रदेश व उड़ीसा से सस्ते दर पर गांजा खरीद कर मैं अपनी गाड़ी से उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल व बिहार प्रान्त मे ऊँचे दामो पर बेचता हूँ जिसमे मुझे काफी आर्थिक लाभ प्राप्त होता है। इस कार्य को तीन से चार बार कर चुका हूँ। इस बार मै बिहार की तरफ गांजा ले जा रहा था कि आप लोगो द्वारा मुझे पकड़ लिया गया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

31 मई को मतदान के लिए रवाना होंगी पोलिंग पार्टियां, जारी हुआ रवानगी स्थल का नाम

गाजीपुर। लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 को सकुशल, निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने …