गाजीपुर। लुटावन महाविद्यालय सकरा में आज 126 छात्र-छात्राओ को स्मार्ट फोन मिला। तहसीलदार सदर व तहसील के अन्य कर्मचारियो ने आज लुटावन महाविद्यालय में बीए, बीएससी के उत्तीर्ण 126 छात्र-छात्राओ को स्मार्टफोन प्रदान किया। स्मार्टफोन पाकर छात्र-छात्राओ में काफी उत्साह था। तहसीलदार ने कहा कि शिक्षा को बढावा देने के उद्देश्य से शासन द्वारा स्मार्टफोन वितरित किया जा रहा है जिसके जरिए आसानी से ज्ञान अर्जन होगा। छात्र-छात्राएं देश की भविष्य के निर्माता है। इनका आधुनिक शिक्षा से जोड़ने के लिए सरकार ने निशुल्क स्मार्टफोन प्रदान किये है। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य और कर्मचारी मौजूद थे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के लिए क्षेत्रवासियो ने सौंपा पत्रक
गाजीपुर। जखनियां फद्दुपर मार्ग एवं रामसिंहपुर मोड़ सिखड़ी मार्ग के चौड़ीकरण के साथ पुनर्निर्माण कराने …