Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / भारतीय पुनर्जागरण के पुरोधा थे स्‍वामी विवेकानंद- मुक्‍तेश्‍वर प्रसाद श्रीवास्‍तव

भारतीय पुनर्जागरण के पुरोधा थे स्‍वामी विवेकानंद- मुक्‍तेश्‍वर प्रसाद श्रीवास्‍तव

गाजीपुर। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा गाजीपुर के तत्वाधान मे महासभा के जिलाध्यक्ष अरूण कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में स्वामी विवेकानन्द जी की जंयती पर  विवेकानन्द कालोनी स्थित प्रतिमा स्थल पर माल्यार्पण कार्यक्रम एवं विचार गोष्ठी आयोजित हुई। गोष्ठी आरंभ होने के पुर्व महासभा के सभी कार्यकर्ताओं ने विवेकानंन्द जी की  प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रृद्धांजलि अर्पित किया। महासभा के प्रान्तीय उपाध्यक्ष मुक्तेश्वर प्रसाद श्रीवास्तव ने स्वामी विवेकानंद जी को नमन करते हुए उन्हें भारतीय पुनर्जागरण का पुरोधा बताया।उन्होने कहा कि भारत के वैदिक परम्परा को वैश्विक पटल पर रखने वाले विवेकानंद जी ने पश्चिमी देशों के बड़े बड़े विद्वानों को बौना साबित कर भारत को विश्व गुरू के रूप में पुनर्स्थापित  किया। वह धर्म,दर्शन,वेद,साहित्य,पुराणों और उपनिषदों के ज्ञाता थे। कम उम्र में ही उन्हें वेद अध्यात्म और दर्शन शास्त्र का अनुभव हो गया था। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रेम कुमार श्रीवास्तव,शैल श्रीवास्तव,चन्द्रप्रकाश श्रीवास्तव,विजय प्रकाश श्रीवास्तव,अमरनाथ श्रीवास्तव आदि उपस्थित थे। इस कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री अरूण सहाय ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …