Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / मां दुलेश्‍वरी नेत्र चिकित्‍सालय के तत्‍वावधान में 14 जनवरी को रेवतीपुर में लगेगा निशुल्‍क नेत्र परीक्षण शिविर

मां दुलेश्‍वरी नेत्र चिकित्‍सालय के तत्‍वावधान में 14 जनवरी को रेवतीपुर में लगेगा निशुल्‍क नेत्र परीक्षण शिविर

गाजीपुर। मां दुलेश्‍वरी नेत्र चिकित्‍सालय के तत्‍वावधान में 14 जनवरी दिन रविवार को निशुल्‍क नेत्र परीक्षण शिविर रेवतीपुर गोल्‍डन राय के बैठका में आयोजित किया गया है। इस संदर्भ में डॉ. एके राय और डॉ. निशांत ने बताया कि इस शिविर में नेत्र संबंधित हर प्रकार के रोगो का परिक्षण एवं मोतियाबिंद का निशुल्‍क आयोजन किया जायेगा। उन्‍होने बताया कि आयुष्‍मान भारत योजना के अंर्तगत पंजीकृत मरीजो का मोतियाबिंद ऑपरेशन फेको विधि से निशुल्‍क किया जायेगा।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: “एन.वाई. सुहासिनी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स” में छोला-भटूरा फेस्टिवल शुरू – सुशील तिवारी

गाजीपुर। प्रसिद्ध मल्टीप्लेक्स “एन. वाई. सुहासिनी सिनेमाज मल्टीप्लेक्स” में स्वादिष्ट छोला-भटूरा फेस्टिवल की शुरुआत की …