Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: बुनकरों को सोलर प्लान्ट लगाने के लिए मिलेगा 50 प्रतिशत शासकीय अनुदान

गाजीपुर: बुनकरों को सोलर प्लान्ट लगाने के लिए मिलेगा 50 प्रतिशत शासकीय अनुदान

गाजीपुर। सहायक आयुक्त उद्योग हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग मऊ अरविन्द कुमार सिंह  ने बताया है कि उ0प्र0 सरकार द्वारा पावरलूम बुनकरों के कल्याणार्थ मुख्यमंत्री सौर उर्जा योजना हथकरघा एवं वस्त्रोद्योग विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत मऊ परिक्षेत्र के पावरलूम बुनकारों को अवगत कराना है कि पावरलूम बुनकर को दी जा रही विद्युत दर में परिवर्तन हो जाने के कारण विद्युत दरों में बढ़ोत्तरी होने के फलस्वरूप पावरलूम पर वस्त्र उत्पादन की लागत में बढ़ोत्तरी हो गयी है एवं नियमित विद्युत आपूर्ति के अभाव में वस्त्र उत्पादन में कमी आती है। पारवलूम बुनकरों द्वारा वस्त्र उत्पादन में वृद्धि होने एवं उनकी आय बढ़े इस हेतु पावरलूम बुनकरों को गैर पारम्परिक सौर उर्जा का लाभ दिलाने, पर्यावरण की रक्षा एवं बुनकरों को वस्त्र उत्पादन क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बनाये रखने हेतु अनुमानित दर पर सौर उर्जा संयंत्र प्रदान किया जायेगा। सामान्य पावरलूम बुनकरों हेतु सोलर प्लान्ट की कुल लागत का 50 प्रतिशत शासकीय अनुदान देय होगा। शेष 50 प्रतिशत या अतिरिक्त लगने वाली धनराशि लाभार्थी स्वयं अपने स्रोतों से अथवा बैंको से ऋण लेकर वहन करेगा। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के पावरलूम बुनकरों हेतु सोलर प्लान्ट की कुल लागत का 75 प्रतिशत राज्य सरकार के अनुदान के रूप में देय होगा। शेष 25 प्रतिशत् अतिरिक्त लगने वाली धनराशि लाभार्थी स्वयं अपने स्रोतों से अथवा बैंकों से ऋण लेकर वहन करेंगे। इस क्रम में सभी पावरलूम विद्युत उपभोक्ताओं से अनुरोध है कि योजना की विस्तृत जानकरी हेतु किसी भी कार्यदिवस में अधोहस्ताक्षरी कार्यालय में आकर योजना के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर अधिक से अधिक लाभ उठायें।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …