Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / शीतलहर के कारण 14 जनवरी तक बंद रहेंगे प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल

शीतलहर के कारण 14 जनवरी तक बंद रहेंगे प्राथमिक व जूनियर हाईस्कूल

गाजीपुर। जिला कार्यक्रम अधिकारी दिलीप कुमार पाण्डेय ने बताया कि शीतकालीन सत्र में कड़ाके की ठण्ड एवं शीतलहर के कारण दिनांक 01 जनवरी 2024 से दिनांक 14 जनवरी 2024 तक सभी शिक्षण संस्थायें (प्राथमिक विद्यालय एवं जूनियर हाईस्कूल) बेसिक शिक्षा विभाग के निर्देश के कम में बन्द किये गये है, परन्तु विद्यालयों में अधिकांश ऑगनबाड़ी केन्द्र का संचालन होने तथा ऑगनबाड़ी केन्द्र पर आने वाले बच्चें प्राथमिक विद्यालय के बच्चें से छोटे होने के कारण ठण्ड से बचाव को देखते हुये जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के आदेश पर समस्त ऑगनबाड़ी केन्द्रों के 03 से 06 वर्ष के बच्चों के लिये दिनांक 02.01.2024 से दिनांक 14.01.2024 तक अवकाश घोषित किया गया है। जिलाधिकारी के उक्त आदेश के अनुपालन में 03 से 06 वर्ष के बच्चों को अवकाश घोषित होने के पश्चात् भी ऑगनबाड़ी कार्यकर्त्री एवं सहायिका केन्द्रों पर निर्धारित समय अवधि में (प्रातः 10 बजे से 02 बजे तक) केन्द्र पर उपस्थित रहकर शीतकालीन अवधि में विभागीय कार्यों का सम्पादन जैसे टेक होम राशन का वितरण, सामुदायिक गतिविधियों, विकसित भारत संकल्प यात्रा के कार्यक्रम, ग्राम स्वास्थ्य पोषण दिवस तथा पोषण ट्रेकर से सम्बन्धित समस्त कार्यों सहित अन्य शासकीय कार्यों का निर्वहन पूर्व की भाँति करती रहेगी। इसमें किसी तरह की लापरवाही मान्य नहीं होगा।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

“लाइफ केयर मेडिकोज़” मेडिकल स्टोेर का एमएलसी चंचल सिंह ने किया उद्घाटन

गाजीपुर। एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने शिवपुरी कॉलोनी फैमिली बाजार के सामने स्थित “लाइफ केयर …