Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / घर-घर पहुंचाया गया अयोध्या के पूजित अक्षत

घर-घर पहुंचाया गया अयोध्या के पूजित अक्षत

गाजीपुर। श्री राम बस्ती के राम भक्तों ने गाजे बाजे के साथ अयोध्या के पूजित अक्षत को संघ कार्यालय रायगंज से हनुमान गंज (नवाबगंज) हनुमान मन्दिर रामलीला मैदान में रखा गया अब वही से यह पूजित अक्षत को घर घर जाकर सभी को आमंत्रित किया जायेगा राम भक्तों का उत्साह देखने योग्य था 500 वर्षों के लम्बे संघर्ष के बाद यह अवसर प्राप्त हुआ है निश्चित रूप से इस कार्यक्रम में पुरुषों के साथ महिलाओं ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया इस अवसर पर राजेन्द्र जी, विनोद तिवारी, विनोद वर्मा महेंद्र जी पियुष पाण्डेय, अर्जुन सेठ, हेमंत त्रिपाठी, टेढ़ी बाजार के सभासद उषा जायसवाल मारकीनगंज के सभासद कुसुम बिंद पूर्व सभासद आरती गुप्ता ममता जयसवाल बुच्चि बिंद छोटू बिन्द संजय कुशवाहा आदि उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन महेंद्र जी व श्री राम बस्ती प्रमुख पियुष पाण्डेय विनोद जी के नेतृत्व में सम्पन्न हुआ l

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: फांसी के फंदे पर झूलकर युवक ने की खुदकुशी

गाजीपुर। शहर कोतवाली क्षेत्र के कपूरपुर मुहल्ला निवासी एक युवक ने शुक्रवार को अपने घर …