Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / अर्श पब्लिक स्कूिल के विद्यार्थियो ने किया वीर अब्दुऔल हमीद चौकी की साफ-सफाई

अर्श पब्लिक स्कूिल के विद्यार्थियो ने किया वीर अब्दुऔल हमीद चौकी की साफ-सफाई

गाजीपुर। अर्श पब्लिक स्कूल के विद्यार्थी और शिक्षकों ने जलालाबाद अब्दुल हमीद चौक पर साफ सफाई किया। इस चौराहे पर कई महीनो से उनकी मूर्ति धूल से ढकी हुई थी।जिसको आज अर्श पब्लिक स्कूल के बच्चे और शिक्षकों ने मिलकर साफ सफाई किया और दीप प्रज्वलित और माल्यार्पण करके उनको श्रद्धांजलि प्रस्तुत किया।जैसा कि आप सब लोगों को पता है कि 1965 में भारत और पाकिस्तान के बीच में जो लड़ाई हुई थी, उसमें वीर अब्दुल हमीद जी ने अपना बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान दिया था और पाकिस्तान के 8 टैंक को ध्वस्त करने के बाद खुद भी शहीद हो गए थे। जिसके लिए उनको मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च सम्मान परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया। बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ उनके क्षेत्र में क्या महत्वपूर्ण है उसके बारे में भी अवगत कराना जरूरी है।आजकल अर्श पब्लिक स्कूल दुल्लहपुर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।विद्यालय के प्रबंधक लाल जी सिंह यादव, प्रबंध निदेशक डॉक्टर अनिल यादव,प्रधानाचार्या सपना राय और सभी शिक्षकगण मिलकर नए सत्र के तैयारी में जोर-शोर से लगे हुए हैं।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 गाजीपुर के एक मुश्‍त समाधान योजना की बढाई गयी अवधि

गाजीपुर! उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 के माध्यम से संचालित योजनान्तर्गत वितरित …