गाजीपुर। जिला सहकारी बैंक लिमिटेड गाज़ीपुर की 18वीं एवं 19वीं वार्षिक सामान्य निकाय की बैठक मुख्य अतिथि जेपीएस राठौर सहकारिता राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार एवं सरोजेश सिंह अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक की अध्यक्षता में अग्रवाल पैलेस निकट रोडवेज बस स्टैंड माल गोदाम रोड गाजीपुर पर संपन्न हुई जिसमें विभिन्न समितियां से पधारे बैंक प्रतिनिधियों/डेलीगेट्स ने प्रतिभा किया गया। इस अवसर पर जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह जी पूर्व विधायक सुनीता सिंह पूर्व विधायक जमानिया सच्चिदानंद जी सुनील सिंह जी भाजपा जिला अध्यक्ष अच्छे लाल जी उपाध्यक्ष बैंक अजीत सिंह जी उपायुक्त एवं उप निबंधक सहकारिता वाराणसी मंडल वाराणसी , असल कुमार जी सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक गाज़ीपुर इफको के प्रबंधक तथा विभिन्न समितियां से आए सचिव ,विभिन्न शाखा प्रबंधक ,सहायक विकास अधिकारी सहकारिता, अपर जिला सहकारी अधिकारी आदि कर्मचारी उपस्थित रहे। मंच का संचालन प्रवीण सिंह पूर्व संचालक बैंक /महामंत्री द्वारा किया गया। सामान्य निकाय की एजेंडावार रिपोर्ट मुख्य कार्यपालक अधिकारी कैलाश चंद्र द्वारा रखी गई। जिसका उपस्थित सभी प्रतिनिधियों द्वारा एजेंडे वार अनुमोदन किया गया। जेपीएस राठौर मंत्री जी द्वारा जिला सहकारी बैंक के प्रत्येक क्षेत्र में हो रहे विकास की प्रशंसा की गई । तथा सहकारी क्षेत्र में हो रहे प्रगति के बारे मेंअवगत कराया गया । मंत्री जी द्वारा बताया गया कि जिला सहकारी बैंकों द्वारा किसी भी खातेदार का इस समय भुगतान करने में कोई समस्या नहीं है बैंक अपने समस्त खातेदार को उनकी मांग के आधार पर भुगतान कर रहा है। वर्तमान समय में केंद्र सरकार के दिशा निर्देशों में सभी समितियां को कंप्यूटराइज किया जा रहा है। जिससे भ्रष्टाचार कम होगा एवं कार्य में कुशलता होगी तथा समिति सदस्यों को अपना कार्य करने में सुगमता होगी इस अवसर पर मान्य मंत्री जी द्वारा अध्यक्ष की बैंक को ऊंचाइयों पर ले जाने में प्रशंसा की गई।
Home / ग़ाज़ीपुर / सभी सहकारिता समितियो को किया जा रहा है कंप्यूटराइज – सहकारिता राज्य मंत्री जेपीएस राठौर
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …