Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / अयोध्या से ज़मानियाँ लाए गए पूजित अक्षत कलश, नगरवासियो ने प्रफुल्लित मन से किया जोरदार स्वागत, निकाली जाएगी भव्य शोभा यात्रा

अयोध्या से ज़मानियाँ लाए गए पूजित अक्षत कलश, नगरवासियो ने प्रफुल्लित मन से किया जोरदार स्वागत, निकाली जाएगी भव्य शोभा यात्रा

गाज़ीपुर। ज़मानियाँ राम मंदिर के उद्घाटन से पहले जल्द ही भव्य शोभा यात्रा निकाली जाएगी. वहीं उद्घाटन से पूर्व अयोध्या से पूजित अक्षत कलश लेकर नारायण दास ज़मानियाँ पहुचे जहाँ नगरवासियो ने जोरदार तरीके से स्वागत कर माल्यार्पण व तिलक लगाया और हनुमान जी मंदिर चौराहा रखा गया। आर एस एस के नगर कार्यवाह माधव पाण्डेय ने बताया की श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र द्वारा जन सम्पर्क अभियान की समिति गठित कर प्रमुख कार्यलय भेज दी गई है 22जनवरी 2024 को अयोध्या मे भगवान राम के जन्मभूमि पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कर स्थापित किया जायेगा जिसको लेकर नगर मे 1जनवरी से 15 जनवरी के मध्य पुजीत अक्षत लेकर विश्व हिन्दू परिषद बजरंगदल के कार्यकर्त्ता नगर 25 वार्डो मे घर घर निमंत्रण देने जायेंगे वही नगर के सभी मंदिरो को 22 जनवरी को सजाने व अपने घरों मे दीपोत्सव भी मानाने का आग्रह करेंते हुए अयोध्या जी जाने का निमंत्रण देंगे। वही इस अभियान के संजोजक व पूर्व सभासद प्रतिनिधि नारायण दास ने बताया की यह शुभ घड़ी को देखने मे कई पीढ़ियां लाखो साधु संतो रामभक्तो ने अपने प्राण की आहुति दी है तब जाके आज हम सब मर्यादा पुरुषोत्तम राम जी के जन्मस्थली पर मंदिर बनता देख खुद को सौभाग्यशाली मानते हुवे अति गौरवान्वित महसूस कर रहे।उक्त अवसर पर नगर संघचालक निवास चौबे, गोविन्द दास सभासद रोहित शर्मा, प्रीतम चौरसिया अनुपम वर्मा,अनूप गुप्ता उर्फ़ मंटू , राजेश चौधरी, दिनेश लाल,नविन वर्मा सतेंद्र वर्मा, शम्भू राम आदि सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 गाजीपुर के एक मुश्‍त समाधान योजना की बढाई गयी अवधि

गाजीपुर! उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 के माध्यम से संचालित योजनान्तर्गत वितरित …