गाजीपुर। फूड सेफ्टी ऑन व्हील्स ने मुहम्मदाबाद तहसील के दुबिहां मोड़ लट्ठूडीह में खाद्य पदार्थों के कुल 42 नमूनों की जांच किये। इसके अलावा नगरपालिका परिषद गाजीपुर में एफएसडब्ल्यू वैन के माध्यम से दूध के दो नमूनें, पनीर का एक नमूना, दूध से बे मिठाई के 13 नमूने, अन्य स्वीट्स के चार नमूने, मसालों के सात नमून, तेल के चार नमूने, दाल के पांच नमूने, चटनी के छह नमून लिये गये। जिसमे मिल्क स्वीट्स के पांच नमूनों और हल्दी मसाला के एक नमूना मानक के अनुरुप नही पाया गया। इस मौके पर वैन के संचालक मुहम्मद हनीफ, लैब टैक्निशियन आरपी सिंह, मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी राजीव कुमार सिंह, उपस्थित थे।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …