Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / एमएलसी चंचल सिंह के भगीरथ प्रयास से सीएम योगी ने गंभीर रोग से 25 पीडि़तों को दिया 40 लाख रुपये की सहायता

एमएलसी चंचल सिंह के भगीरथ प्रयास से सीएम योगी ने गंभीर रोग से 25 पीडि़तों को दिया 40 लाख रुपये की सहायता

ग़ाज़ीपुर। एमएलसी विशाल सिंह चंचल के आग्रह पर मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने ग़ाज़ीपुर के 25 पीड़ित परिवारों को लगभग 40 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की है। इनमें छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल हैं। एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने सभी के लिए मुख्यमंत्री कार्यालय में अवगत कराया था , क्योंकि इनके इलाज के लिए पैसे की तुरंत ही जरूरत थी। एमएलसी विशाल सिंह चंचल ने इन सभी के जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की है। ग़ाज़ीपुर की सातों विधानसभाओं से आये इन सभी पीड़ित परिवारो ने मुख्यमंत्री जी और एमएलसी चंचल सिंह के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है। इसमें शिवांशी और आर्यन जैसे बहुत सारे छोटे छोटे बच्चे भी शामिल हैं। इसमें ताजपुर की महीमा देवी, भैरवपुर की चिंता देवी, मैनपुर के ओमप्रकाश सिंह, पारा की सरिता देवी, कुकुढ़ा की तारा देवी, चुरामनपुर की कुसुम देवी, कुसी के शहाबुद्दीन खान, शेरपुर की दुजखाती देवी, गोराबाजार की सपना कुमारी, गोपालपुर जल्दी के कार्तिक मिश्रा, बरहपुर के मिथिलेश कुमार, जमानिया के आर्यन, गौरानामजद लालपुर की शिवांशी, रसूलपुर के रामअधार सिंह यादव, उपधि के धीरेंद्र प्रताप सिंह, चौथिबाँध के अशोक सिंह, चौराबोझ के सूर्यांश, सरायमुहम्मद के प्रदुम्न यादव, यूसुफपुर की ईशा, उसिया के लालबहादुर, मुहम्मदपुर से कुसुम, दुष्यंत चौहान, चकअब्दुल बहाव के विनय कुमार चंदन, भीतरी की सुमन महेंद्र मौर्या, देवरिया के मनीष कुमार राय, चकिया की पूनम देवी को मुख्यमंत्री कोष से आर्थिक सहायता प्रदान की गई है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …