गाजीपुर। मां दुलेश्वरी नेत्रालय गंगा ब्रिज रोड बक्सूपुर गाजीपुर में 54 मोतियाबिंद मरीजो का निशुल्क ऑपरेशन कर लेंस प्रत्यारोपण किया गया। शिविर में 275 मरीजो का निशुल्क नेत्र प्ररीक्षण किया गया जिसमें से 54 मरीजो का शनिवार को निशुल्क लेंस प्रत्यारोपण कर उन्हे दवा व चश्मा प्रदान किया गया। सुप्रसिद्ध नेत्र सर्जन डा. एके राय एवं नेत्र सर्जन डा. निशांत राय ने पूर्वांचल न्यूज डाट काम को बताया कि आंखों के हर रोग का इलाज जिला मुख्यालय पर आधुनिक मशीनों से परिपूर्ण मां दुलेश्वरी नेत्रालय अस्पताल है, जहां पर मोतियाबिंद की सुरक्षित अनुभवि सर्जनों द्वारा विश्व की सर्वश्रेष्ठ फेको मशीन एल्कॉन सेंचूरियन एक्टीव सेंट्री द्वारा ऑपरेशन किया जाता है। गाजीपुर में गरीबों मरीजों के हितों को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक शुक्रवार को निशुल्क मोतियाबिंद का आपरेशन किया जा रहा है। मोतियाबिन्द से पीड़ित मरीज आधार कार्ड के साथ आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते है उन्होने बताया कि इसके अलावा मां दुलेश्वरी नेत्रालय में आधुनिक मशीनों द्वारा आंख की जांच व कांटेक्ट लेंस की सुविधा, उपलबध है। काला मोतियांबिंद ग्लूकोमा की जांच व लेजर द्वारा आपरेशन की सुविधा उपलब्ध है। प्रत्यारोपित लेंस की झिल्ली की सफाई, याग लेजर द्वारा होता है। ओसीटी मशीन द्वारा आंख के पर्दे रेटिना की संपूर्ण जांच एवं मधुमेह व ब्लड प्रेशर में आंखों की बीमारी की जांच होती है। मोनोफोकल मल्टिफोकल एवं टोरिक लेंस की सुविधा उपलब्ध है। मोतियाबिंद का आपरेशन मात्र तीन हजार से शुरु होती है जिसमे लेंस और दवा शामिल है।
Home / ग़ाज़ीपुर / मां दुलेश्वरी नेत्रालय में 275 मरीजो का हुआ निशुल्क नेत्र परीक्षण, 54 मरीजो का किया गया लेंस प्रत्यारोपण
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गहमर में गंगा नदी के तट पर मिला अज्ञात युवती का शव
गाजीपुर। गहमर कोतवाली क्षेत्र के बारा गांव स्थित मठिया के पास गंगा नदी के किनारे …