गाजीपुर। जनपद के महान सपूत कर्मवीर सत्यदेव सिंह की छठी पुण्यतिथि सत्यदेव ग्रुप ऑफ कालेजेज के कैम्पस में 28 दिसंबर को मनाया जायेगा। इस संदर्भ में सत्यदेव ग्रुप ऑफ कालेजेज के सीएमडी प्रो. डॉ. आनंद सिंह, चेयरमैन डॉ. सानंद सिंह ने बताया कि इस अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम, अमर शहीदो के परिजनो का सम्मान, लोक सम्मान और राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। इसके बाद नि:शक्तजन में कंबल का वितरण भी होगा। कर्मवीर सत्यदेव सिंह जी का जन्म किसान परिवार में 22 अप्रैल 1929 को हुआ और उनकी मृत्यु 28 दिसंबर 2017 को हुई थी। कर्मवीर सत्यदेव सिंह के जीवन पर महात्मा गांधी, डॉ. राममनोहर लोहिया और चंद्रशेखर जी के कार्यशैली का प्रभाव पड़ा था। महात्मा गांधी से उन्होने अपने जीवन आदर्श लिया, डॉ. राममनोहर लोहिया से जीने और सोचने की शक्ति और चंद्रशेखर जी से साहस लिया, जिसके बल पर उन्होने राजनैतिक और शिक्षा जगत में अपनी अमिट पहचान बनाई। पैतृक गांव-गिरांव के पिछड़ापन को दूर करने के लिए उन्होने स्कूली शिक्षा से लेकर उच्च शिक्षा तक संस्थाओ की नींव डाली, क्योंकि उनका मानना था कि शिक्षा ही एक ऐसा रास्ता है जिसके जरिए मानव अपनी असंभव लक्ष्य को भी प्राप्त कर सकता है। इसलिए उन्होने श्री गांधी इंटर कालेज सागापाली ढोटारी, डॉ. राममनोहर लोहिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय अध्यात्मपुरम की स्थापना की। इसके बाद उन्होने अपने बड़े भाई के नाम पर जमुना सिंह आईटीआई कालेज की स्थापना की, जिसका विस्तृत रूप आज गंगा बेसो के संगम तट पर सत्यदेव ग्रुप ऑफ कालेजेज गांधीपुरम के रूप में है।
Home / ग़ाज़ीपुर / कर्मवीर सत्यदेव सिंह की 28 दिसंबर को मनाई जाएगी छठी पुण्यतिथि, शहीदों के परिजनों का होगा सम्मान
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …