Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गुणवत्तापूर्ण शोध को बढ़ावा देने के लिए पीजी कालेज गाजीपुर ने MOU पर किया हस्ताक्षर

गुणवत्तापूर्ण शोध को बढ़ावा देने के लिए पीजी कालेज गाजीपुर ने MOU पर किया हस्ताक्षर

गाजीपुर। पीजी कॉलेज गाजीपुर के प्राचार्य प्रोफ़े (डा) राघवेंद्र कुमार पांडेय के निर्देशन में विभागाध्यक्ष, प्लांट पैथोलॉजी प्रोफ़े (डा) सत्येंद्र नाथ सिंह और यू पी काउंसिल ऑफ शुगरकेन रिसर्च के निदेशक डा एस के शुक्ला के मार्गदर्शन में शाहजहांपुर से आए वरिष्ठ वैज्ञानिक द्वय डा  सुजीत कुमार सिंह (विभागाध्यक्ष, प्लांट पैथोलॉजी) एवम डा अनिल कुमार सिंह के बीच गुणवत्तापूर्ण शोध को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता (MOU) हुआ।  पूर्वांचल विश्वविद्यालय के अंतर्गत  पी जी कॉलेज के कृषि विभाग में गन्ना पर शोध करने वाले छात्रों को अब संसाधन के साथ ही उच्च गुणवत्ता पूर्ण रिसर्च को बढ़ावा  देने में इस संस्थान का सहयोग मिलेगा जिससे शोध एक नई ऊंचाई तक पहुंचेगा। इस प्रयास से जिले में गन्ना के गिरते क्षेत्रफल को बढ़ाने एवम् नवीनतम प्रजातियों के बारे में भी जानकारी मिलेगी जो खासकर पूर्वी उत्तरप्रदेश के लिए विकसित की गई है।इस अवसर का सदुपयोग करने के लिए महाविद्यालय के प्रबंधक/ सचिव ने दोनो संस्थानों के प्रमुखों को बहुत बहुत बधाई दी।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली

गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्‍यक्ष आमि‍र अली के नेतृत्‍व में साबिर अली …