Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / भितरी विजय स्तंभ को देखने पहुँचे उपजिलाधिकारी निशान्त उपाध्याय

भितरी विजय स्तंभ को देखने पहुँचे उपजिलाधिकारी निशान्त उपाध्याय

गाजीपुर। देवकली ब्लाक स्थित ऐतिहासिक स्थल भीतरी जो इतिहास के पन्नो में स्वर्णिम अक्षरों से अंकित है। खुदाई मे मिले दुर्लभ अवशेष दिल्ली,जयपुर व सारनाथ सहित देश के अनेक संग्रालयों मे सुरक्षित हॆ। उपजिलाधिकारी निशांत उपाधाय ने अचानक भितरी कस्बे मे जाकर  ऐतिहासिक स्थल,खुदाई स्थल,विजय स्तम्भ,अशोक लाट का अवलोकन किया तथा समाजसेवी सनाउल्लाह शन्ने के साथ 35 मिनट तक मॊजूद रह कर समस्याओं से संबधित जानकारी ली।साफ सफाई,पेयजल,प्रकाश की ब्यवस्था करने के लिए संबधित लोगो को निर्देशित किया। बताते चले कि समाजसेवी सनाउल्लाह शन्ने एक दशक पूर्व से ऎतहासिक खुदाई स्थल भितरी के उत्थान के लिए प्रयासरत  है उनके प्रयासों की वजह से देश के गृहमंत्री अमित शाह ने संज्ञान लिया है। शन्ने ने बताया की लगभग दो हज़ार साल पूर्व वीर सम्राट स्कंदगुप्त ने उन बर्बर हुड़ो को परास्त किया था जिनके बर्बर आतंक से पूरी दुनिया थरथर कापती थी उन हुड़ो से बचने  के लिए चीन ने चीन की दीवार का निर्माण कराया , बाहुबली फ़िल्म भी वीर सम्राट स्कंदगुप्त पर आधारित है अभी कौन बनेगा करोड़पति में भी सवाल किया गया था।साथ मे शॆलेश कुमार,सफदर अली बाबर,खॆरुल वरा,गोपाल कुशवाहा,फॆयाज अहमद,नेहाल अहमद, सहित दर्जनों लोग मॊजूद थे।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 गाजीपुर के एक मुश्‍त समाधान योजना की बढाई गयी अवधि

गाजीपुर! उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 के माध्यम से संचालित योजनान्तर्गत वितरित …