गाजीपुर। शहर के प्रतिष्ठित सेंट जॉन्स स्कूल में बड़ी धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस। जिसमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक फादर आनंद की अगुवाई में विद्यालय परिवार द्वारा जिलेभर से सैकड़ो की संख्या में आए विकलांग जनों को भोजन कराते हुए उन्हें कंबल वितरित किए गए। इस अवसर पर उनके लिए खेल-कूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया। दिव्यांग जनों द्वारा सुंदर संस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. मनीष ने इसे मानवीय कार्य बताते हुए कहा कि समाज के प्रत्येक सदस्य को इस तरह के कार्य के लिए आगे आना चाहिए। यह कार्यक्रम गत वर्षों के तरह विद्यालय के छात्र -छात्राओं, शिक्षक एवं स्थानीय लोगों के आर्थिक सहयोग से संपन्न किया गया।
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …