गाजीपुर। शहर में सीवरेज पाइपलाइन निर्माण की कार्यदाई संस्था जल निगम तथा नमामि गंगे द्वारा कार्य में देरी, अनियमितिता तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ सामाजिक कार्यकर्ता के नेतृत्व में आज 5वें दिन भी धरना प्रदर्शन लंका मैदान के गेट नंबर 4 पर जारी रहा। इस दौरान मौजूद लोगो ने शासन प्रशासन की उदासीनता और कार्यदाई फर्म की लापरवाही व भ्रष्टाचार पर जमकर विरोध जताया। सामाजिक कार्यकर्ता विवेक कुमार सिंह शम्मी ने बताया कि विगत 4 वर्षों से पूरा शहर सीवर के कार्य से परेशान है। सीवरेज पाइप लाइन निर्माण की कार्यदाई संस्था ने जगह-जगह पूरे शहरी क्षेत्र में खुदाई करके पिछले 1 साल से छोड़ दिया है, जिससे आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों ने कार्यदाई संस्था के सीवर बनाने के प्लान पर भी सवाल उठाया और बताया कि एक-एक साल से सीवरेज पाइप लाइन बिछाने के बाद भी रोड को मरम्मत करके चलने योग्य नहीं बनाया गया। गड्ढों में तब्दील सड़के लोगों के लिए हादसे का कारण बन रही है। कहा कि सीवर के कार्य मे भ्रस्टाचार चरम पर है और नियमों की धज्जियाँ ठेकेदार द्वारा खुलेआम उड़ाई जा रही है। कहा कि जब तक हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा। धरने में प्रदीप बिंद, रोहित यादव, अनिल सिंह, इमरान अंसारी, मनीष पांडे, बृजेश राय आदि क्षेत्रवासी मौजूद थे।
Home / ग़ाज़ीपुर / सीवरेज पाइपलाइन निर्माण में भ्रष्टाचार को लेकर 5वें दिन भी जारी रहा शम्मी सिंह का धरना
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्य-जिलाधिकारी
गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …