Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सनाउल्‍लाह सिद्दीकी ने मां सरस्‍वती के सामने दीप प्रज्‍जवलित कर कहा- केंद्र व राज्‍य सरकार की योजनाओ का उठायें लाभ  

सनाउल्‍लाह सिद्दीकी ने मां सरस्‍वती के सामने दीप प्रज्‍जवलित कर कहा- केंद्र व राज्‍य सरकार की योजनाओ का उठायें लाभ  

गाजीपुर। सेहमलपुर ,महमूदपुर ,पॊटा ग्राम मे विकसित भारत यात्रा के तहत चॊपाल आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला महामंत्री सनाउल्लाह सिदकी शन्ने ने मां सरस्वती चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत किया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि सनाउल्लाह सिदकी शन्ने ने कहा कि भारत को विकसित बनाने की दिशा में ये संकल्प यात्रा एक महत्वपूर्ण कड़ी है। केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं में आयुष्मान कार्ड, पीएम आवास, राशन कार्ड, उज्ज्वला योजना, विश्वकर्मा योजना आदि के तहत पात्र होने पर पंजीकरण कराकर लाभ उठाएं। प्रशासन एवं शासन से जुड़कर लाभ लेने का एक अच्छा अवसर है। एडियो पंचायत गंगासागर कुशवाहा ने ग्रामीणों को पंचप्रण की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में स्वास्थ्य शिविर लगाकर टीबी, एनीमिया आदि रोगों की निःशुल्क जांच, पीएम उज्ज्वला योजना के तहत नया पंजीकरण, बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण, पीएम किसान योजना में नया पंजीकरण, ई-केवाईसी, मेरा भारत स्वयंसेवक में नामांकन आदि के कार्य किए गए। साथ ही बैंकों द्वारा स्टॉल लगाकर कृषकों की ई-केवाईसी, आधार से लिंक, किसान क्रेडिट कार्ड, मुद्रा लोन, व्यवसायिक लोन से वंचित लोगों को संतृप्त करते हुए प्रमाण पत्र वितरित किया गया।कार्यक्रम मे ग्राम विकास अधिकारी अजीत कुमार गॊङ,विरेन्द्र यादव,पूजा यादव,विकास यादव,प्रभारी देवराज प्रजापति,राजीव सिंह,खैरुल वरा, शेरू,कमाल भुट्टू,मुजीबुर्रहमान,नौशाद आलम,दिनेश यादव आदि लोग प्रमुख रुप से मॊजूद थे।संचालन मनोज चॊबे ने किया।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

मतदाता जागरुकता कार्यक्रम के अंतर्गत हुआ बैडमिंटन प्रतियोगिता

गाजीपुर। मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत आज 19 मई (रविवार) को प्रातः बैडमिंटन प्रतियोगिता का …