Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / गाजीपुर: बेमौसम बारिश से किसानों की बढ़ी चिंता, कृषि वैज्ञानिक जेपी सिंह ने दिये कृषको को सलाह               

गाजीपुर: बेमौसम बारिश से किसानों की बढ़ी चिंता, कृषि वैज्ञानिक जेपी सिंह ने दिये कृषको को सलाह               

गाजीपुर। आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय कुमारगंज-अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केन्द्र आंकुशपुर -गाजीपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ जे पी सिंह ने बताया कि बेमौसम बरसात से रबी की फसलों को नुकसान होने की संभावना अधिक हो गई है। विशेषतौर  परवल, मिर्च, टमाटर, बैंगन, लता वाली सब्जियों आदि को अत्यधिक नुकसान होगा। इसके साथ ही विलम्ब से बोये हुए गेहूं व अन्य फसलों में जमाव कम होगा तथा गेहूं की बुवाई भी देर से होगी जो फसल के उत्पादन को बुरी तरह प्रभावित करेगा। रबी की दलहनी फसलों जैसे, मटर,मसूर, चना, अरहर आदि फसलों में नुकसान होगा। जो फसल 3-4 दिन के भीतर बोयी गयी है उसमें जमाव बहुत ही कम होगा तथा जिन खेतों में वुवाई होना बाकी है, उन खेतों में रूक रूक कर वरसात होने से वुवाई में विलम्ब होगा, जिससे उत्पादन में भारी कमी होने की संभावना है।वारिश के बाद जब मौसम खुलेगा तब तापमान में भारी गिरावट देखने को मिलेगा, जिससे आलू, दलहनी/तिलहनी फसलों पर पाला पड़ने से झुलसा रोग लगने की संभावना अधिक होती है।ऐसी परिस्थिति में किसान भाई अपने खेतों से जल निकासी की व्यवस्था सुनिश्चित करें। साथ ही साथ सुरक्षा के तौर पर मैंकोजेब 2ग्राम प्रति लीटर पानी की दर से घोल बनाकर छिड़काव अवश्य करें, जो फफूंद जनित रोगों को नियंत्रित करता है।जिन किसानों ने अभी तक गेहूं की बुवाई नहीं की हो, विलम्ब से बोने वाली प्रजाति की व्यवस्था करके ही वुवाई करें एवं ऐसे खेतों में बीज की मात्रा 25 प्रतिशत तक अवश्य बढ़ा दें तो पौधों की उचित संख्या हो जायेगी जो उत्पादन की बृद्धि में सहयोग करेगा।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

गाजीपुर: सरकारी धान क्रय केंद्रो पर धान बेंचे किसान, मिलेगा उचित मूल्‍य-जिलाधिकारी

गाजीपुर। क्राप कटिंग प्रयोग के आधार पर जनपद  में फसलों की औसत उपज और उत्पादन …