गाजीपुर। नगर के प्रमुख समाजसेवी विवेक कुमार सिंह शम्मी के द्वारा सीवर लाइन की कार्यदाई संस्था जल निगम तथा नमामि गंगे द्वारा कार्य में देरी अनियमितता तथा भ्रष्टाचार के खिलाफ तीन दिवसीय अनशन की शुरुआत लंका मैदान के गेट नंबर 4 पर शुरू हुआ। श्री सिंह ने बताया कि विगत 4 वर्षों से पूरा शहर सीवर के कार्य से परेशान है सीवर की कार्यवाही संस्था जगह-जगह पूरे शहरी क्षेत्र में सीवर के खुदाई करके पिछले 1 साल से छोड़ दी है जिससे आमजन को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि शादी विवाह के मौसम में पूरा शहर जम के जाम से जूझ रहा है । लोगों ने कार्यदाई संस्था के सीवर बचाने के प्लान पर भी सवाल उठाया और बताया कि एक-एक साल से सीवर की लाइन पड़ जाने के बाद भी उसे रोड को मरम्मत करके चलने योग्य नहीं बनाया गया जबकि कार्यदाई संस्था के कॉन्ट्रैक्ट में यह साफ तौर पर लिखा हुआ है की एक रोड जिसको कि वह बना रहे हैं उसके खत्म होने तक किसी दूसरे रोड की खुदाई नहीं करेंगे। लोगों ने कहा की सीवर के कार्य मे भ्रस्टाचार चरम पर है और नियमों की धज्जियाँ ठेकेदार द्वारा खुलेआम उड़ाई जा रही है। आंदोलन में शामिल लोगों ने कहा की कार्य को लेके जब तक कोई ठोस आश्वासन प्रशासन द्वारा नहीं मिलता है तब तक ये आंदोलन जारी रहेगा। धरने में मनीष पांडे, धर्मेंद्र सिंह, अनिल सिंह, सूरज, मनोज, प्रदीप विजय राय आदि क्षेत्रवासी मौजूद थे।
Home / ग़ाज़ीपुर / सीवर लाइन के निर्माण में हो रहे भ्रष्टाचार को लेकर शम्मी सिंह का अनशन शुरु, कहा- जल निगम के रवैये से पूरा शहर परेशान
[smartslider3 slider="4"]
Check Also
अल्पसंख्यकों और बेसहारों के हक के लिए नेताजी मुलायम सिंह ने हमेशा लड़ी लड़ाई- आमिर अली
गाजीपुर। जखनियां विधानसभा में सपा के जिला उपाध्यक्ष आमिर अली के नेतृत्व में साबिर अली …