Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / जवाहर नवोदय विद्यालय गाजीपुर में धूमधाम से मनाई गई रजत जयंती

जवाहर नवोदय विद्यालय गाजीपुर में धूमधाम से मनाई गई रजत जयंती

गाजीपुर। जवाहर नवोदय विद्यालय में दिनांक 3 दिसंबर 2023 दिन रविवार को प्रथम बैच (1991 – 1998) की 25 साल पूरी होने की खुशी में रजत जयंती मनाई गयी और साथ ही साथ नये पुराने छात्रों का समागम समारोह भी बड़े धूमधाम से आयोजित किया गया जिसमें बड़ी संख्या में प्रथम बैच के छात्रों ने अपनी अनमोल उपस्थिति दर्ज करायी। प्राचार्य इकरामुद्दीन सिद्दीकी के नेतृत्व में भव्य आयोजन किया गया जिसमें सेवनिवृत्त तथा पुराने शिक्षकों, जिनका स्थानांतरण कहीं और हो गया है, को भी सादर आमंत्रित किया गया था जिनमें अंग्रेजी के शिक्षक पंकज पचौरी सर, शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण शिक्षक लाल बहादुर यादव और श्री विनय यादव, हिंदी शिक्षक ओम प्रकाश मौर्य , निर्मला कश्यप, श्रीमती विमला देवी इत्यादि ने अपनी बहुमूल्य उपस्थिति दर्ज कराई । इन सबके साथ साथ गाज़ीपुर के सुप्रसिद्ध पर्यावरण संरक्षक एवं समाज सेवी उमेश श्रीवास्तव जी ने अपनी विशेष उपस्थिति दर्ज कराई। सभा में दिल्ली से राष्ट्रीय स्तर की सोशल एक्टिविष्ट तथा समाजसेवी एमान रिजवी जी का विशेष स्वागत किया गया। प्रथम बैच के छात्र और छात्राओं ने  अत्यधिक संख्या में उपस्थित होकर समारोह में चार चाँद लगा दिया जिसमें जितेन्द्र यादव, गजेंद्र यादव, प्रोफ़ेसर सुरेंद्र प्रसाद, अनिल यादव, विनोद कुमार, रामबचन प्रजापति, रामदरस यादव, राहत यादव, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, विजय शंकर, अरुण कुमार सिंह, रामलखन यादव, शहंशाह खान, संगीता सिंह, वंदना राय इत्यादि लोग शरीक हुए। इसके अतिरिक्त अन्य बैच के छात्रों में संजय कुमार, उपेंद्र भारती, शम्भू भारती, शिवबचन राम,  बृजेश सिंह, मनोज जायसवाल, नीलेश, धनंजय तथा सईद अजहर साबरी, हरिओम, प्रियंका सिंह, सरोज वर्मा, खुशबू त्रिपाठी तथा विभा रानी इत्यादि छात्र छात्राओं ने भी अपना बहुमूल्य योगदान दिया जिसके कारण कार्यक्रम बेहद सफल, प्रेरणादायी और मनोरंजक तथा मनमोहक रहा ।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उ.प्र. महिला आयोग के सदस्‍य गीता बिंद 27 नवंबर को आयेंगी गाजीपुर

गाजीपुर। उत्तर प्रदेशराज्य महिला आयोग द्वारा नामित सदस्य गीता बिन्द सदस्य राज्य महिला आयोग की …