Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / साप्ताहिक बंदी सोमवार के दिन नंदगंज की अधिकांश दुकाने बेखौफ खुल रही है

साप्ताहिक बंदी सोमवार के दिन नंदगंज की अधिकांश दुकाने बेखौफ खुल रही है

ग़ाज़ीपुर। जिलाधिकारी महोदय के आदेश पर नन्दगंज बाजार में  साप्ताहिक बन्दी सोमवार को घोषित है लेकिन  बेअसर है क्युकी  उस दिन अधिकांश दुकानें खुल रही है। पहले बड़ी दुकानों के दुकानदार दुकान के आगे का शटर बन्द करके अगल- बगल तथा पीछे के दरवाजे से चोरी छिपे सामान बेचते थे। अब खुलेआम दुकानें खोलकर आम दिनों की तरह सामान बेचने लगे है। यहां पर प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा कोई हस्ताक्षेप तथा जांच नहीं करने से एक दूसरे का देखा देखी अधिकांश दुकानें खुलने लगी है। अब दुकानदार कहने लगे हैं कि गाजीपुर शहर में भी बन्दी के दिन रविवार को दुकानें खुल रही हैं। जहां जिला के आला अधिकारी रहते हैं। गिट्टी बालू व सीमेंट वाले दुकानदार पूर्व की तरह सोमवार बन्दी को लेकर अभी भी दुकानें बन्द रख रहे हैं। अब बाजार में कुछ ही दुकानें  सोमवार के दिन बन्द हो रही है। अन्यथा दुकानों के खुलने की संख्या बढ़ती जा रही है। दुकानों पर रहकर काम करने वाले कर्मचारी जहां एक दिन की बन्दी से खुश थे कि सप्ताह में एक दिन छुट्टी मिलेगी लेकिन जब से फिर से दुकाने खुलने लगी है तब से कर्मचारी उदास है ।सोमवार को दुकाने खोल कर जिलाधिकारी महोदय के आदेश की अवहेलना की जा रही है।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 गाजीपुर के एक मुश्‍त समाधान योजना की बढाई गयी अवधि

गाजीपुर! उ0प्र0 अनुसूचित जाति वित एवं विकास निगम लि0 के माध्यम से संचालित योजनान्तर्गत वितरित …