Breaking News
Home / ग़ाज़ीपुर / सिविल बार संघ के चुनाव की घोषणा, 20 दिसंबर को होगा मतदान

सिविल बार संघ के चुनाव की घोषणा, 20 दिसंबर को होगा मतदान

गाज़ीपुर। सिविल बार संघ जनपद न्यायलय गाज़ीपुर के वर्ष 2023-24 के चुनाव की तिथि घोषित कर दी गई। आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए प्रत्याशियों से सिविल बार परिसर में लगे बैनर- पोस्टर हटाने के लिए अनुरोध किया गया है।सिविल बार संघ चुनाव के मतदान की तिथि 20 दिसंबरको निर्धारित की गई है। मतदान सुबह दस बजे प्रारंभ होकर शाम चार बजे तक चलेगा। मतगणना व परिणाम उसी दिन शाम पांच बजे से आएंगे। मतदान के दिन मतदाताओं को परिचय पत्र लाना अनिवार्य होगा।चुनाव से संबंधित किसी भी जानकारी के लिए एडवोकेट अखिलेश राय व शशि ज्योति पांडेय से संपर्क किया जा सकता है।चुनाव से सम्बंधित महत्वपूर्ण तिथियां-अंतरिम मतदाता सूचि का प्रकाशन एक दिसंबर को की जाएगी। आपत्ति व निस्तारण दो दिसंबर से चार दिसंबर तक किया जाएगा। अंतिम मतदाता सूची छः दिसंबर के दिन दो बजे के बाद की जाएगी। नामांकन  सात व आठ दिसंबर को ग्यारह बजे से तीन बजे तक होगा। नामांकन पत्रों की जांच दस व वैध प्रत्याशियों की सूचि ग्यारह दिसंबर को प्रकाशित की जाएगी। नामांकन वापसी बारह व प्रत्याशियों की अंतिम सूचि 13 दिसंबर को प्रकाशित की जाएगी।

[smartslider3 slider="4"]

About admin

Check Also

एमजेआरपी पब्लिक स्कूल गाजीपुर में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

गाजीपुर। गाजीपुर पब्लिक स्कूल एसोसिऐशन के अंर्तगत जिला स्तरीय अन्तर स्कूल खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन …